पटनाः बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) ने मैट्रिक और इंटर का डमी एडमिट कार्ड (Dummy Admit Card) सोमवार को जारी कर दिया है. वर्ष 2022 में आयोजित होने वाली इंटर एवं मैट्रिक की परीक्षा में छात्र इसी एडमिट कार्ड के आधार पर शामिल हो सकेंगे. डमी एडम‍िट कार्ड में अगर कोई त्रुटि होती है तो छात्र उसमें सुधार करवा सकते हैं. बिहार बोर्ड ने सभी परीक्षार्थियों को निर्देश दिया है वे डमी एडमिट कार्ड की एक बार जांच कर लें. डमी एडमिट कार्ड बोर्ड की वेबसाइट पर 25 अक्टूबर तक उपलब्ध रहेगा.


विभाग की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी


अगर डमी एडमिट कार्ड में कोई गलती दिखती है तो सुधार कराने के लिए स्कूल के प्राचार्य की सहमति लेनी होगी. स्कूलों के प्राचार्य अपने यूजर आईडी के आधार पर ही बोर्ड की वेबसाइट से डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर परीक्षार्थी को मुहैया कराएंगे. स्‍कूल और छात्र के स्‍तर पर सत्‍यापन के बाद अंतिम एडमिट कार्ड जारी किया जाता है. डमी एडमिट कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने और उसमें त्रुटि संशोधन करने के क्रम में अगर किसी प्रकार की समस्या आती है तो हेल्पलाइन नंबर 0612-2230039, 2235161 पर संपर्क किया जा सकता है. या फिर reg.bsebhelpdesk@gmail.com पर मेल भेज कर संपर्क किया जा सकता है.


बता दें कि अगर दृष्टिबाधित विद्यार्थी नियमानुसार गणित विषय के बदले गृह विज्ञान एवं विज्ञान के बदले संगीत विषय की परीक्षा में शामिल होते हैं. इस प्रकार यदि डमी एडमिट कार्ड में विषय से संबंधित त्रुटि पाई जाती है तो उसका सुधार विद्यालय प्रधान द्वारा ड्रॉप किया जाएगा.  



यह भी पढ़ें- 


बिहारः मुजफ्फरपुर में 3 करोड़ का सोना मिला, गाड़ी पर लिखा था PRESS ताकि शक ना हो, विदेश से कनेक्शन


Bihar News: गोपालगंज की छात्रा को अगवा कर रोहतक में बेचा, चंगुल से भागने के दौरान ट्रेन के नीचे आई