Prashant Kishor News: BPSC की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर को सोमवार सुबह 4 बजे के करीब गिरफ्तार कर लिया गया था. 6 जनवरी को देर शाम सिविल कोर्ट ने बिना शर्त के उन्हें जमानत दे दी. इसके बाद सोमवार देर शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस का संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने ऐलान किया कि उनका अनशन जारी है और जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि मामला तो अब गांधी मैदान में ही निपटाया जाएगा.

Continues below advertisement

प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि अगर शुरुआत गांधी मैदान से हुई है तो प्रशांत किशोर की बात नहीं है बिहार के युवाओं की जिद है नीतीश कुमार की जिद V/S बिहार के युवाओं की जिद, जितेगा तो बिहार का युवा ही. यहां के अफसर भी जान लें और नीतीश कुमार व बीजेपी की सरकार भी जान ले. 

‘पद के लालच में भाजपाई नीतीश का गुणगान कर रहे हैं’उन्होंने कहा कि सरकार में बैठकर मलाई खाने वाले भाजपाई इस पूरे प्रकरण में एक शब्द भी नहीं बोले. नीतीश कुमार ने बीजेपी नेताओं को दौड़ा-दौड़कर लाठी से मरवाया और आज पद के लालच में वहीं भाजपाई नीतीश कुमार का गुणगान कर रहे हैं. बीजेपी का चरित्र ऐसा ही है. युवाओं की बात करने वाले पीएम मोदी की पार्टी के नेता युवाओं को लाठी पड़ रही है, युवाओं के साथ धोखा हो रहा है लेकिन वो कोई बयान नहीं दे रहे.

Continues below advertisement

आज करेंगे अनशन की जगह और स्वरूप की घोषणाप्रशांत किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि अभी उनका अनशन जारी है. पुलिस के तमाम प्रयासों के बावजूद उन्होंने सोमवार को पूरा दिन सिर्फ पानी पर ही बिताया. अब आगे की अनशन की जगह और स्वरूप की घोषणा आज मंगलवार को की जाएगी. प्रशांत किशोर ने बताया कि कोर्ट ने उन्हें बिना शर्त के जमानत दी है. वे हमेशा अपनी बातों में कहते हैं कि जनबल के आगे कोई बल नहीं है. 

यह भी पढ़ें: पहले रेती गर्दन फिर काट दी उंगलियां, बिहार के नालंदा में 5 साल के बच्चे की निर्मम हत्या