पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) से होने वाली सहायक निदेशक सह जिला जनसम्पर्क अधिकारी (डीपीआरओ) की परीक्षा स्थगित कर दी गई है. अभी तक डीपीआरओ की परीक्षा की तिथि 16 नवंबर से 18 नवंबर तक घोषित की गई थी. इसको लेकर एबीपी न्यूज ने एक्सक्लूसिव खबर देकर यह बताया था कि परीक्षा की तिथि अब बढ़ेगी. अब बीपीएससी की ओर से बीते सोमवार को इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी हो गया है.


इस संबंध में आयोग के सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने अधिसूचना जारी कर दी है. अब ये जानकारी आई है कि अपरिहार्य कारणों से कुछ दिनों के लिए डीपीआरओ की परीक्षा को स्थगित किया गया है. हालांकि अभी अगली तारीख नहीं बताई गई है. बताया गया है कि इस परीक्षा के पुन: आयोजन की तिथि बाद में घोषित की जाएगी. 



बता दें कि तीन नंबर को इस मामले में बीपीएससी (BPSC) के एक अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर एबीपी न्यूज को बताया कि डीपीआरओ की परीक्षा की तिथि बढ़ाई जाएगी. इस मामले में बीपीएससी ने पत्र लिखा था. यह लगभग तय था कि बीपीएससी की ओर से डीपीआरओ की परीक्षा की तिथि बढ़ाई जाएगी. अब सोमवार को इसकी पुष्टि भी हो गई.


क्यों स्थगित करनी पड़ी परीक्षा?


अभ्यर्थियों ने लेट से सिलेबस अपलोड होने का मुद्दा उठाया था. कुछ छात्र बीपीएससी के कार्यालय भी पहुंचे थे. बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से इस परीक्षा की तिथि 16 से 18 नवंबर घोषित की गई थी जबकि परीक्षा के पांचवें पत्र का सिलेबस 28 अक्टूबर को वेबसाइट पर अपलोड किया गया. ऐसे में दर्जनों छात्रों ने आयोग को ईमेल करके परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ाने का अनुरोध किया था.


बताया जा रहा कि इस परीक्षा के लिए पटना विश्वविद्यालय का जो सिलेबस डाला गया है वह आधा अधूरा और पुराना है. इसको लेकर अभ्यर्थियों के बीच असमंजस की स्थिति है. बीपीएससी कार्यालय पहुंचे अभ्यर्थियों का कहना था कि 21 दिन पहले एडमिट कार्ड लोड करने का नियम है. बीपीएससी की ओर से मेंस परीक्षा का सिलेबस मुख्य परीक्षा के कुछ दिन पहले अपलोड किया जा रहा है. वह भी अधूरा है.


एबीपी न्यूज की एक्सक्लूसिव खबर: BPSC डीपीआरओ की परीक्षा को लेकर बड़ा अपडेट, बढ़ेगी एग्जाम की तारीख, सिलेबस को लेकर उठ रहे सवाल


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI