Bihar News: करीब साढ़े चार साल पहले बिहार के सीवान का रहने वाला एक लड़का लापता हो गया था जो अब महाकुंभ में मिला है. हुसैनगंज थाना क्षेत्र के उत्तर मोहल्ला कुम्हार टोली का रहने वाला परमेश्वर महाकुंभ में भीख मांग रहा था. गांव से चार दोस्त महाकुंभ गए थे तो उनकी नजर गई तो वे लोग पहचान गए. उसके बाद पुलिस और दोस्तों की मदद से युवक अपने परिवार से मिल सका. 

युवक परमेश्वर की मां ने कहा कि वो वो भी महाकुंभ गई थीं. हालांकि वहां उन्हें उनका लड़का नहीं मिला था. महाकुंभ में स्नान के दौरान उन्होंने गंगा मैया से विनती की कि उनका बेटा वापस आ जाए. इसी दौरान 11 फरवरी को हुसैनगंज बाजार के चार दोस्त करण कुमार, अमरजीत कुमार, गोलू कुमार और विकास कुमार कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज गए थे. जब ये लोग गंगा स्नान करके लौट रहे थे तो इनकी नजर परमेश्वर पड़ित की ओर गई. इन लोगों ने देखा कि परमेश्वर प्रयागराज में व्हील चेयर पर बैठकर भीख मांग रहा था.

…और बेटे को देख खुश हो उठी मां

करण और उसके दोस्तों ने पहचान लिया क्योंकि परमेश्वर दिव्यांग था. इशारे-इशारों में ही बात करता था. करण ने बताया कि उसी दौरान वहां पर दो लोग पहुंचे. ये कहने लगे कि दिव्यांग लड़का उनका छोटा भाई है. इस बात पर वहां कहासुनी होने लगी. इसके बाद वहां पुलिस पहुंची. पुलिस उन लोगों को थाने में ले जाकर पूछताछ करने लगी. करण ने बताया कि वो परमेश्वर के परिजनों से उसका आधार कार्ड मंगवाया. फोन पर सभी जानकारी पुलिस को दी गई तब वहां की पुलिस ने बॉन्ड भरवा कर ले जाने दिया. दूसरी ओर जो लोग परमेश्वर को छोटा भाई बता रहे थे वो पुलिस के डर से भाग गए. प्रयागराज से परमेश्वर को गांव लाया गया. बेटे को देखकर मां खुश हो उठी.

लड़के की मां रेखा देवी ने बताया कि कोरोना के समय 2020 में छठ पूजा के दिन उनका बेटा हुसैनगंज से सुबह में खा-पीकर सीवान चला गया था. वह शहर में लोगों से खाने-पीने के लिए पैसे मांगता था. देर शाम तक घर नहीं लौटा तो उसकी खोजबीन शुरू की गई थी लेकिन कहीं पता नहीं चला था. इसके बाद परिवार ने उम्मीद छोड़ दी थी लेकिन अब खुशी का ठिकाना नहीं है.

यह भी पढ़ें- आरा में ट्रक से हुई कार की टक्कर, महाकुंभ से लौट रहे 6 लोगों की मौत, पटना जा रहे थे ये सभी