पटनाः राजधानी पटना की एक सरिया फैक्ट्री में सोमवार को बॉयलर ब्लास्ट कर गया. इस घटना में करीब नौ मजदूर जख्मी हो गए हैं. आनन-फानन में सभी घायल मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. बॉयलर ब्लास्ट होने से चार मजदूर मामूली रूप से जख्मी हुए वहीं पांच मजदूर 50 प्रतिशत से अधिक जल गए हैं.  

आवाज सुनकर फैक्ट्री के बाहर जुटे लोग

घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोमवार को सभी मजदूर नदी थाना क्षेत्र स्थित नीलकमल सरिया फैक्ट्री में काम कर रहे थे. इसी दौरान भट्टी जाम होने की वजह से बॉयर फट गया. इस दौरान काम कर रहे वहां मजदूर जख्मी हो गए. घटनास्थल पर मौजूद लोगों के बीच अफरातफरी मच गई. घटना के बाद आसपास के लोग भी आवाज सुनक फैक्ट्री के बाहर जुट गए.

 पुलिस कर रही इस घटना की जांच  

घटना के तुरंत बाद लोगों ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी. इसके बाद सभी घायल मजदूरों को अपोलो बर्न हॉस्पिटल और स्टार हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर घटना के बारे में जांच कर रही है. वहीं, फैक्ट्री में मौजूद कर्मियों से भी जानकारी ले रही है.

बताया जा रहा कि इस घटना में कुल नौ मजदूर जख्मी हुए थे. इनमें चार लोग मामूली रूप से जख्मी थे जिसे घर भेज दिया गया वहीं, पांच मजदूर 50 प्रतिशत से अधिक जल गए हैं. इनमें एक मजदूर की स्थिति काफी गंभीर बताई जा रही है जो काफी जल गया है. इन सभी का इलाज चल रहा है.

(इनपुटः सत्यवीर केसरी)

यह भी पढ़ें- 

अगलगी व हत्याकांड के पांचवे दिन डिप्टी सीएम ने दिखाई तत्परता, कहा- स्पीडी ट्रायल के तहत करें कार्रवाई