सीतामढ़ी: जिले में एक सरकारी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर (Education Minister Chandrashekhar) को भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को काला झंडा (Sitamarhi News) दिखाया. इस दौरान कुछ देर के लिए मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई. शिक्षा मंत्री शहर स्थित श्री राधे कृष्ण गोयनका कॉलेज में एक कार्यक्रम के सिलसिले में शामिल होने के लिए आए थे. इस दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा के दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने पहले तो उनके खिलाफ नारेबाजी की और इसके बाद में उनको काला झंडा दिखाया.


कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे शिक्षा मंत्री


मौके पर मौजूद पुलिस द्वारा इस मामले में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रिंस तिवारी समेत दो युवकों को हिरासत में लिया गया है. बताया जा रहा है कि शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर का कार्यक्रम पूर्व से निर्धारित था. सीतामढ़ी में बुधवार को दो मंत्रियों का कार्यक्रम निर्धारित था. समाहरणालय में एक ओर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भवन निर्माण मंत्री सह जिला के प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी बैठक में शमिल हो रहे थे, तो दूसरी ओर शहर के गोयनका कॉलेज परिसर में शिक्षा मंत्री दो दिवसीय कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भारी भरकम काफिले के साथ आ रहे थे. इस बीच उन्हें काला झंडा दिखा दिया गया.


रामचरितमानस पर टिप्पणी कर चर्चा में हैं


गौरतलब है कि हाल के दिनों मे बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर रामचरितमानस पर अपने विवादित बयान को लेकर इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. इतना ही नहीं, शिक्षा विभाग के कड़े अफसर केके पाठक से भी इनकी शीत युद्ध हो चुकी है, जिसकी वजह से पिछले लंबे अरसे से शिक्षा मंत्री का संबंध विवादों से चोली दामन का रहा है.


ये भी पढ़ें: Women Reservation Bill: CM नीतीश के समर्थन पर जीतन राम मांझी ने दिया धन्यवाद, विरोध पर लालू-राबड़ी को दिखाया आईना