Giriraj Singh: पटना सिटी में मंगलवार (08 जुलाई, 2025) तड़के पुलिस की मुठभेड़ में राजा नाम का हथियार सप्लायर मारा गया. चार जुलाई को पटना में हुए गोपाल खेमका हत्याकांड में शूटर को इसी ने हथियार दिया था. एनकाउंटर पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बड़ा बयान दिया है. मंगलवार को बेगूसराय में पत्रकारों से बातचीत में गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार को बदनाम करने के लिए एक षड्यंत्र रचा जा रहा है कि आतंक फैलाओ. अपराध करो.
गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि कुछ लोग साजिश करके नीतीश कुमार को बदनाम करने के लिए ऐसा कर रहे हैं, जिसका पर्दाफाश होने वाला है. यह एक राजनीतिक गैंग के माध्यम से हो रहा है. उन्होंने इसे साजिश करार देते हुए कहा कि बिहार के कई कोनों में इस ढंग से उपद्रव करके बिहार सरकार को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है.
केंद्रीय मंत्री ने विपक्ष पर किया हमला
दूसरी ओर इस घटना को लेकर गिरिराज सिंह ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि कुछ लोग उछल-उछलकर उनके (गोपाल खेमका) घर जा रहे थे कि अभी तक अपराधी नहीं पकड़े गए हैं. फिर कल से इन्हीं (विपक्ष) की आवाज खुलेगी कि अपराधी की हत्या नहीं बल्कि नागरिक की हत्या हो गई.
तेजस्वी यादव को निशाने पर लिया
गिरिराज सिंह ने आगे कहा, "जो लोग कह रहे थे कि बिहार में ये जंगलराज है, तो यहां तो कार्रवाई भी हो रही है. तेजस्वी यादव जो उछल-उछलकर कह रहे थे... लालू यादव के राज में क्या होता था? सीएम हाउस में बैठकर अपराधियों की पंचायत होती थी." तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा, "वो नीतीश कुमार को बदनाम करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. सवाल नंबर एक, सवाल नंबर दो… पूछ रहे थे तो सवाल पहले अपने आप से पूछें. ये नीतीश कुमार की सरकार है जो अपराधियों पर कार्रवाई करती है. वो लालू यादव की सरकार थी, जो अपराधियों को संरक्षित करती थी. चलनी दूसे सूप को…"