Dilip Jaiswal House Guard Suicide: बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के हाउस गार्ड ने आत्महत्या कर ली है. एमएलसी आवास की यह घटना है. पिस्टल से गार्ड ने खुद को गोली से उड़ाया है. घटना सामने आने के बाद मंगलवार (08 अप्रैल) की सुबह सचिवालय थाने की पुलिस दिलीप जायसवाल के आवास पर पहुंची. आत्महत्या के पीछे का कारण पता नहीं चला है. गार्ड का नाम आशुतोष मिश्रा बताया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार, आशुतोष मिश्रा गया के टेकारी के रहने वाले थे. जब यह घटना हुई तो उस वक्त आवास पर दिलीप जायसवाल नहीं थे. घटना की सूचना के बाद आशुतोष की पत्नी पटना पहुंची. आशुतोष मिश्रा सीआरपीएफ के जवान थे. दूसरी ओर शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
शव के पास ही पड़ा था हथियार
बताया जा रहा है कि आवास में जहां शव पड़ा था ठीक उसी के पास में जवान का लाइसेंसी हथियार भी पड़ा था. इसलिए आशंका यह जताई जा रही है कि जवान ने खुद को लाइसेंसी हथियार से गोली मारी है. खैर जांच के बाद आगे पता चलेगा कि क्या कुछ पूरा मामला है.
घटना की जांच के लिए एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया गया. वरीय पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे. जवान का शव कमरे में पड़ा था. मौके पर खुद सचिवालय एसडीपीओ भी पहुंचीं. सचिवालय थाने के एक पुलिसकर्मी की मानें तो देखने से सुसाइड का ही मामला लग रहा है.
पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल
घटना के बाद मृतक जवान की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है. पत्नी के अनुसार उसे यह कहकर बुलाया गया कि पति की तबीयत खराब है. यहां आने के बाद उसे घटना के बारे में पता चला. फिलहाल इस घटना के बाद हड़कंप मचा है. जांच के बाद पता चलेगा कि किस बात को लेकर जवान ने इस तरह का कदम उठाया है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: 20 साल में तीन गुणा कम हुए बिहार में सांप्रदायिक दंगे, DGP ने बताए इसके 2 कारण