पटना: बिहार बीजेपी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) की बिहार यात्रा सहित कई मुद्दों को लेकर सोमवार को प्रेस वार्ता की. वहीं, इस दौरान उन्होंने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना (Caste Census) को लेकर सरकार क्या कर रही है? इसकी कोई जानकारी राजनीतिक दलों को नहीं दी जा रही है.  गणना की प्रक्रिया क्या होनी चाहिए? यह सार्वजनिक होनी चाहिए. 

जातीय जनगणना पर सरकार क्या कर रही है?- संजय जायसवाल

संजय जायसवाल ने कहा कि जातीय जनगणना में क्या सुधार होने चाहिए और रोहिंग्या मुसलमानों के लिए सरकार क्या कर रही है? इन सब चीजों को स्पष्ट करने की जरूरत है. जातीय जनगणना को लेकर हुए सर्वदलीय बैठक में बीजेपी ने इस सब मुद्दों को उठाया था. वहीं, आईपीएस के तबादले पर  संजय जायसवाल ने कहा कि जो ईमानदारी से अपराधी को पकड़े थे, उनका तबादला कर दिया गया. बिहार में बेईमान लोग ही राज करेंगे. मुझे नए डीजीपी आरएस भट्टी से बड़ी उम्मीद थी, लेकिन वह भी ऐसा नहीं कर सकें.

तेजस्वी यादव पर साधा निशाना

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने मंत्रियों की संपत्ति की जानकारी डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने कंपनी बनाई है, जिसमें गाय दुहने वालों से लेकर होटल चाणक्य के मालिक भी शामिल हैं. दुनिया में सबसे ज्यादा दान देने वाले कर्ण थे तो लेने वाले तेजस्वी यादव हैं. मुख्यमंत्री की होने वाली चंपारण यात्रा पर संजय जायसवाल ने कहा कि चंपारण में अपने यात्रा में सीएम नीतीश कुमार ने 2005 में बगहा को जिला बनाने के साथ- साथ कई घोषणाएं की थी, उन घोषणाओं का क्या हुआ अभी तक कुछ नहीं पता है.

ये भी पढ़ें: साल शुरू होते ही JDU-RJD के नेता भिड़े, सुधाकर सिंह बोले- नीतीश 'नाइट वॉचमैन', कुशवाहा ने 'मर्दानगी' में दिया जवाब