पटना: बिहार डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav)माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmad Shot Dead) पर बयान देकर सुर्खियों में आ गए हैं. इसको लेकर तेजस्वी यादव विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं. तेजस्वी यादव को आड़े हाथों लेते हुए केंद्रीय मंत्री आरके सिंह (RK Singh) ने सोमवार को कहा कि तेजस्वी यादव बिहार के उपमुख्यमंत्री हैं और वो एक दुर्दांत अपराधी के नाम में 'जी' लगाते हैं. अतीक अहमद ने कबूल किया था कि उसका संबंध लश्कर-ए-तैयबा है, वो गैंगवार में मारा गया, उसके लिए ये लोग आंसू बहा रहे हैं. समाजवादी पार्टी हो या फिर ममता हो, ये सब वोट बैंक की तलाश में हैं.


तेजस्वी ने दिया था ये बयान


आरके सिंह ने कहा कि अतीक पर 100 से अधिक मुकदमे थे जो हत्या, अपहरण, फिरौती आदि के थे, जो भी गवाह होता था उसको ये मार देते थे या फिर उसके परिवार का अपहरण कर लेते थे. बता दें कि अतीक अहमद और उसके भाई की हत्या पर तेजस्वी यादव ने सोमवार को कहा कि जो लोग भी अपराधी हैं, उनसे हम लोगों की कोई सहानुभूति नहीं है, लेकिन देश में अपराध का खात्मा होना चाहिए तो उसके लिए कानून और संविधान और कोर्ट है. हमने इस देश में देखा है कि प्रधानमंत्री के हत्यारों का भी ट्रायल हुआ और सजा मिली और यूपी में जो हुआ ये अतीक जी का जनाजा नहीं, बल्कि कानून का जनाजा निकला है. वहीं, तेजस्वी के इस बयान पर राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है.



ताबड़तोड़ गोलीबारी में अतीक की हुई थी हत्या


वहीं, शनिवार (15 अप्रैल) देर रात अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मेडिकल टेस्ट के लिए ले जाया जा रहा था, तब उन पर हमला हुआ. कथित तौर पर कुछ बाइक सवार लोगों ने अतीक और अशरफ पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं, जिसके चलते दोनों की मौत हो गई. इस घटना के बाद पुलिस की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं. वहीं, इस घटना पर जमकर राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है.


ये भी पढ़ें: Bihar News: बिहार में अब जहरीली शराब पीने से मौत पर परिजनों को CM देंगे 4-4 लाख का मुआवजा, नीतीश ने रखी शर्त