Bihar MLC Election 2022: बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. बिहार एनडीए का हिस्सा बीजेपी चुनाव में 12 सीटों पर लड़ रही है. ऐसे में पार्टी ने शुक्रवार को 12 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. पार्टी द्वारा सूची के अनुसार औरंगाबाद से दिलीप कुमार सिंह, रोहतास-कैमूर से संतोष सिंह, सारण से धरमेंद्र कुमार सिंह, सीवान से मनोज कुमार सिंह, गोपालगंज से राजीव कुमार और पूर्वी चंपारण से राजेश कुमार उर्फ बबलू गुप्ता को उम्मीदवार बनाया गया है. 

Continues below advertisement

इन्हें भी पार्टी ने दिया टिकट

वहीं, दरभंगा से सुनील चौधरी, समस्तीपुर से तरुण कुमार पुत्र हरिनारायण चौधरी, बेगूसराय-खगड़िया से रजनीश कुमार, सहरसा-मधेपुरा-सुपौल से नूतन सिंह, पूर्णिया-अररिया-किशनगंज से दिलीप जायसवाल और कटिहार से अशोक अग्रवाल को उम्मीदवार बनाया गया है. 

Continues below advertisement

बता दें कि 11 सीटों पर चुनाव लड़ रही बीजेपी की सहयोगी पार्टी ने जेडीयू ने पहले ही उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. जेडीयू की ओर से जारी लिस्ट के राजधानी पटना से वाल्मीकि सिंह जेडीयू के उम्मीदवार होंगे. नालंदा से रीना देवी उर्फ रीना यादव को टिकट देने का फैसला लिया गया है. भोजपुर एवं बक्सर से राधाचरण साह तो पश्चिमी चंपारण से राजेश राम जेडीयू के कैंडिडेट होंगे. गया, जहानाबाद और अरवल से मनोरमा देवी तो नवादा से सलमान रागीब को टिकट दिया गया है.

मधुबनी से विनोद कुमार सिंह पर भरोसा

इसके अलावा मुजफ्फरपुर से दिनेश प्रसाद सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है. भागलपुर एवं बांका से विजय कुमार सिंह तो मधुबनी से विनोद कुमार सिंह जेडीयू से एमएलसी प्रत्याशी होंगे. मुंगेर, जमुई, लखीसराय और शेखपुरा से संजय प्रसाद पार्टी के उम्मीदवार होंगे. 

यह भी पढ़ें -

Holi 2022: होली के रंग में भंग डालने वालों से सख्ती से निपटेगी पुलिस, पटना प्रशासन ने कर रखी है पूरी तैयारी

Bihar Politics: 'सहनी अब NDA का हिस्सा नहीं', VIP नेता पर BJP का बड़ा हमला, कहा- 20 तारीख के पहले हो जाएगा फैसला