Bihar News: वक्फ (संशोधन) विधेयक को लेकर बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने राष्ट्रीय जनता दल(RJD) नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव न तो शिक्षित हैं और न ही खुद शिक्षित होना चाहते हैं. उन्हें पता होना चाहिए कि देश में इस समय 37.3 लाख एकड़ जमीन है. मैं यह नहीं बताऊंगा कि यह जमीन कैसे बनी, लेकिन कुल पंजीकृत जमीन में से केवल 30,000 एकड़ जमीन बिहार में है. इसका मतलब है कि बिहार में देश की 10% आबादी और इतनी ही मुस्लिम आबादी होने के बावजूद, उसके पास 1% से भी कम जमीन है.
बीजेपी सांसद ने सवाल करते हुए आगे कहा कि क्या तेजस्वी यादव यह कहना चाहते हैं कि वक्फ बोर्ड की नाजायज जमीनों पर अवैध कब्जें है, या धांधली से जमीन बेची, वक्फ की संपत्ति अपने नाम करा ली उसे वो मुक्त नहीं कराएंगे. उन्होंने कहा कि आप (तेजस्वी यादव) थोड़ा सा जरूर पढ़िए. हर तीन साल में दरभंगा में जो वक्फ का चुनाव होता है वहां गोलियां चलती है.
‘संपत्तियों पर कब्जा कर शॉपिंग मॉल बना दिया’संजय जायसवाल ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान के दौरान बताया कि जब मैं बोर्ड का सदस्य बना तब मालूम हुआ कि उसमें सबसे बड़ा हिस्सा अजमेर शरीफ की दरगाह का है. आज तक अजमेर शरीफ दरगाह को एक रुपया भी दरभंगा से नहीं भेजा गया. बकायदा रजिस्टर्ड वक्फ है अजमेर शरीफ दरगाह के लिए. जिसका उनके (तेजस्वी यादव) पिता जिक्र कर रहे थे वो वक्फ की संपत्तियां है सभी संपत्तियों पर नाजायज कब्जा करके लोगों ने शॉपिंग मॉल बना दिया.
BJP सांसद ने खड़े किए सवालउन्होंने कहा कि बेगूसराय के एक ताहिर नाम के शख्स ने मुझसे मुलाकात की. उनके परदादा ने 175 एकड़ जमीन 1880 में मुंगेर के न्यायालय में रजिस्टर्ड किया. 10 साल पहले सुन्नी वक्फ बोर्ड ने कहा कि 175 एकड़ जमीन नहीं बल्कि सिर्फ 50 एकड़ जमीन दी थी. बेगूसराय की सवा सौ एकड़ की जमीन को सुन्नी वक्फ बोर्ड के सदस्य के भाई और भतीजे ने बेच दिया. इस तरह की जो नाजायज हरकतें हैं हुई है क्या तेजस्वी यादव उसको जायज मानकर यहीं कहना चाहते हैं कि बिहार में वक्फ की किसी संपत्ति से गरीब का भला हुआ है, भविष्य में होगा.
सांसद ने कहा तेजस्वी यादव ने अपने जीवन में केवल मुस्लिम अपराधियों को सपोर्ट किया है जबकि नीतीश कुमार ने अपसंख्यकों के बेटे-बेटियों को नौकरी देने का काम किया है.
यह भी पढ़ें: Road accident: बक्सर में भीषण सड़क हादसा, मां के अंतिम संस्कार में जा रहे बेटे और पोते समेत 4 की मौत, 3 घायल