बेतिया: जिले में गुरुवार को बीजेपी नेता मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) पहुंचे. यूट्यूबर मनीष कश्यप (Manish Kashyap) के गांव मनोज तिवारी पहुंचे. मनोज तिवारी ने मनीष कश्यप के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान मनोज तिवारी 40 मिनट तक मनीष कश्यप के घर रुके और मनीष के समर्थकों से उन्होंने बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मनीष कश्यप के साथ नाइंसाफी हुई है, जिससे हम सभी दुखी हैं. मनीष को न्याय दिलाने के लिए हम हर संभव प्रयास करेंगे.


समर्थकों ने मनोज तिवारी का किया भव्य स्वागत


बेतिया के मझौलिया के महनवा में 'सन ऑफ बिहार' के नाम से प्रसिद्ध मनीष कश्यप के गांव बीजेपी संसाद सह भोजपुरी अभिनेता मनोज तिवारी पहुंचे. मनोज तिवारी के आगमन पर समर्थकों ने फूलमाला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया. बता दें कि मनीष कश्यप के 9 महीने बाद जेल से बाहर आने पर उनके समर्थको में काफी खुशी देखी गई. बीजेपी संसाद सह भोजपुरी गायक मनोज तिवारी और मनीष कश्यप का काफिला गांव में पहुंचते ही कई जिलों से पहुंचे समर्थक काफी उत्साहित थे. समर्थकों ने मनीष कश्यप से हाथ मिलाया और माला पहना कर उनका स्वागत किया.


यहां आकर बहुत खुशी मिल रही है- मनोज तिवारी


वहीं, संसाद मनोज तिवारी को दखने के लिए हजारों की संख्या में भीड़ जुटी हुई थी. उन्होंने मनीष कश्यप की मां और उनके समर्थकों से मिलकर कहा कि मनीष कश्यप को दबाने नहीं देंगे इसलिए 25 घंटे की यात्रा करके उनसे मिलने के लिए यहां आए हैं और यहां आकर बहुत खुशी मिल रही है. मनीष कश्यप को 21 दिसंबर को जेल से रिहा कर दिया गया. तमिलनाडु में मजदूरों को मारे जाने की गलत न्यूज़ चलाने के मामले में मनीष कश्यप को तमिलनाडु से लेकर बिहार के जेलों में 9 महीने तक रखा गया. वहीं, जेल से निकलने के बाद मनीष कश्यप इन दिनों बिहार में काफी चर्चा में हैं.


ये भी पढे़ं: BJP Reaction: 'वह स्वास्थ्य मंत्री हैं सारे मंदिर-मस्जिद को तुड़वा दें', तेजस्वी के बयान पर सुशील मोदी हुए आग बबूला, जमकर सुनाया