Bihar Election 2025: बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने शनिवार को बक्सर में मीडिया से बातचीत के दौरान विपक्षी पार्टियों पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि चाहे तेजस्वी हों, पीके हों या कांग्रेस इनका उद्देश्य बिहार की समस्याओं को हल करना या राज्य में समृद्धि लाना नहीं है. ये लोग केवल निजी लाभ पर ध्यान केंद्रित करते हैं. सत्ता में आने पर अपना-अपना घर भरते हैं. अपराध का नंगा नाच करते है. बिहार आज एनडीए के साथ मजबूती से खड़ा है. राज्य के हर कोने में विकास हो रहा है.
उन्होंने आगे कहा कि दो दिन बाद बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आएंगे, बहुत सारी बातें बताएंगे. मेरा पूरा विश्वास है कि अगले पांच साल में बिहार को हम एक विकसित बिहार के रास्ते पर दौड़ा लेंगे. जब तक देश विकसित होगा, उससे पहले बिहार को विकसित करके देंगे.
बंगाल हिंसा पर भी बोले मनोज तिवारीपश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ संशोधन अधिनियम के विरोध में भड़की हिंसा पर भी बीजेपी सांसद मनोज तिवारी की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में राज्य सरकार द्वारा हिंसा भड़काई जा रही है. खास तौर पर हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है. इस स्थिति से पूरे देश की आंखें खुल जानी चाहिए कि कैसे एक सरकार तुष्टिकरण के नाम पर एकजुट हिंदू समुदाय पर अत्याचार करवा रही है, पुलिस साथ नहीं दे रही है. शासन प्रशासन गूंगा हो चुका है. मुझे लगता है इस दर्द को अब बंगाल के लोग समझने लगे है. बहुत जल्दी टीएमसी का सर्वनाश होगा ऐसा मेरा विश्वास है.
डिप्टी सीएम ने भी तेजस्वी यादव पर बोला हमलाइसके अलावा बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने RJD नेता तेजस्वी यादव के बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि टिकट तो वे देते हैं वह साफ दिखता है. हमलोग जानते हैं कि शराब माफिया को टिकट देने का काम तेजस्वी करते हैं. लालू प्रसाद यादव का परिवार ही पूरी तरह शराब माफियाओं से मिला हुआ है. गोपालगंज, सीवान में किसे टिकट दिया, ऐसे बहुत उदाहरण है. उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव होगा और नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर से सरकार बनेगी.
यह भी पढ़ें: नेपाल में हनुमान जयंती शोभायात्रा के दौरान भड़की हिंसा, रक्सौल के कई लोग फंसे, कर्फ्यू लगने से सीमा सील