मुजफ्फरपुर: बीजेपी विधायक राजू सिंह (BJP MLA Raju Singh) को शुक्रवार को बड़ी राहत मिली है. एमपी-एमएलए कोर्ट (MP-MLA Court) से उन्हें बेल मिल गई. बीते दिनों अंचल अधिकारी और अंचल कर्मी से मारपीट मामले में एफआईआर दर्ज हुई थी. बेल मिलते ही राजू सिंह ने कहा कि न्याय की जीत हुई है और उन्हें देश की न्याय व्यवस्था पर भरोसा था. वहीं, आगे महागठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि जब इस तरह की सरकार आती है तो लोगों को सताया जाता है. इस दौरान उन्होंने आरजेडी पर भी हमला बोलते हुए कहा कि आरजेडी (RJD) सरकार के प्रभाव में आकर मामला दर्ज किया गया.


महागठबंधन सरकार पर राजू सिंह ने बोला हमला


बीजेपी के एमएलए राजू सिंह ने कहा कि उन्हें कोर्ट पर पूरा विश्वास था और न्याय की जीत हुई है, जबकि यह सरकार उन्हें सभी तरह से परेशान कर रही थी. अब जाकर बेल मिल गया है. यह जनता की जीत है. आरजेडी की सरकार बनी हुई है, उसी के प्रभाव में आकर मामला दर्ज किया गया . वहीं, बिहार सरकार पर उन्होंने कहा कि जब जब इस तरह की सरकार आती है तो क्या होता है? ऐसे लोग जो अपराध के खिलाफ आवाज उठाते है उन्हें परेशान किया जाता है. साथ ही उन्होंने पुलिस की गतिविधि के बारे में बताया कि पुलिस की कार्रवाई व्यक्तिगत लग रहा था.


राजू सिंह के कार्यकर्ताओं में है उत्साह 


बता दें कि आरजेडी नेता तुलसी राय अपहरण मामले में बीजेपी एमएलए राजू सिंह को जमानत मिल गई है. राजू सिंह 28 दिनों के बाद कोर्ट में हाजिर हुए. कोर्ट में अंचलाधिकारी और अंचल कर्मी से मारपीट के मामले में उन्हें बेल मिली. वहीं, हाईकोर्ट ने तुलसी राय अपहरण मामले में गिरफ्तारी पर रोक लगाई गई थी. वहीं, जमानत के बाद राजू सिंह के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है.


ये भी पढ़ें: Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लिखी किताब का तीन जुलाई को होगा लोकार्पण, लालू भी रहेंगे मौजूद