गोपालगंज: जिले के जादोपुर थाना क्षेत्र में उत्पाद विभाग की टीम ने कार से शराब की बड़ी खेप यूपी से ले आ रहे दो लोगों को शनिवार की शाम गिरफ्तार (Gopalganj News) किया है. कार में चार कार्टन शराब को बोनट में छुपाकर रखा गया था. विभाग की टीम ने जादोपुर थाने के ख्वाजेपुर गांव के रहने वाले अशोक सिंह और उसी गांव के उनके साथी हरिकेश साह को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही कार को जब्त कर लिया है. अशोक सिंह पूर्व सहकारिता मंत्री दिवंगत सुभाष सिंह के भाई और वर्तमान गोपालगंज सदर बीजेपी विधायक कुसुम देवी के देवर है.


उत्पाद विभाद को मिली थी गुप्त सूचना


उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि उत्पाद विभाग को इनपुट मिला था कि जादोपुर की ओर से कार बीआर-28 टी-7723 से शराब की बड़ी खेप आ रही है. उत्पाद अधिकारी कररिया जीन बाबा के पास शनिवार की शाम को जांच करने लगे. इस बीच वह कार पहुंचा. जांच के दौरान बोनट से चार कार्टन शराब मिली. कार सवार ख्वाजेपुर के अशोक सिंह और उसी गांव के हरिकेश साह को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, इस कार्रवाई के बाद जिले में हड़कंप मच गया है.


उत्पाद विभाग की टीम आगे की कार्रवाई में जुटी


मिली जानकारी के अनुसार अशोक सिंह की गिरफ्तारी के बाद तत्काल उत्पाद विभाग की टीम ने वरीय अधिकारियों को सूचना देकर आगे की कागजी कार्रवाई में जुट गई है. वहीं, बता दें कि गोपालगंज के सदर विधायक सुभाष सिंह के ख्वाजेपुर स्थित आवास पर शराब होने की इनपुट मिलने के बाद तत्कालीन डीएम अनिमेष पाराशर के आदेश पर एसडीओ वर्षा सिंह एवं उत्पाद विभाग के अधीक्षक रहे प्रिय रंजन ने वर्ष 2018 में छापेमारी की थी. जहां विधायक की शराब की बोतल जब्त की गई थी. उस समय मामले को राजनीतिक दबाव में दबा दिया गया था.


ये भी पढ़ें: Bihar News: बांका में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, 20 साल पहले हुए पिता के मर्डर के बदले में पुत्र ने दिया घटना को अंजाम