पटनाः बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल (Haribhushan Thakur Bachaul) को जान से मारने की धमकी मिली है. गुरुवार की रात 14 से 15 बार एक नंबर (6296969126) से उनके मोबाइल पर कॉल आया था. फोन करने वाले ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी साथ में परिवार को भी खत्म करने की बात कही. हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि उन्होंने इस मामले में पटना के सचिवालय थाने में शिकायत दर्ज कराई है.


बचौल ने कहा कि गुरुवार की रात वह मधुबनी से पटना आ रहे थे. जब वे मुजफ्फरपुर के पास पहुंचे तो उन्हें फोन आया था. फोन करने वाले ने इस तरह की धमकी दी. उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना के पक्ष में खड़ा हूं इसलिए धमकी मिली है. कहा कि जिहादियों, उन्मादियों, उपद्रवियों के खिलाफ में बोलता हूं इसलिए ये धमकी मिली है. इन सबसे मैं डरने वाला नहीं हूं. अग्निपथ योजना के पक्ष में और दंगाइयों के खिलाफ में बोलता रहूंगा. मेरी आवाज दबाई नहीं जा सकती. 


यह भी पढ़ें- Monsoon Session: बिहार विधानसभा परिसर में RJD विधायकों का प्रदर्शन, अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग


जिसको धमकी देना है देते रहे: बचौल


धमकी भरे कॉल को लेकर हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि बिहार विधानसभा स्पीकर विजय सिन्हा, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर अपनी बात रखूंगा. शिकायत पत्र दूंगा. अग्निपथ योजना केंद्र सरकार वापस नहीं लेगी. जिसको जिसको हमको धमकी देना है देते रहे. मुझे फर्क नहीं पड़ता.


बता दें अग्निपथ योजना पर मचे बवाल के बीच बचौल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. Y श्रेणी की सुरक्षा दी गई है. इसके बाद कल उनको धमकी मिली है. उन्होंने धमकी देने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. विधानसभा परिसर में बचौल एबीपी न्यूज से बातचीत कर रहे थे.


यह भी पढ़ें- Bewafa Chaiwala: बिहार के रोहतास की 'बेवफा' चाय, युवाओं और कपल्स की लगती है भीड़, नाम सुनकर पहुंचते हैं लोग