पटना: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) लड़ने को लेकर सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) सुर्खियों में आ गए हैं. वहीं. इस पर नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) ने बुधवार को प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि इनकी हिम्मत है बिहार के किसी भी लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ लें. कोई ताकत इन्हें जीता नहीं पाएगी, ये डर कर भागने को तैयार हैं. हिम्मत है तो नालंदा से चुनाव लड़े लें, बुरी तरह से हारेंगे, ये डरे हुए लोग हैं. 'दूर का डोल सुहावन लागे', ऐसी स्थिति में ये बाहर जा रहे हैं. बिहार के कार्यकर्ता जहां भी जाएंगे, इनका सच उजागर करेंगे. सिद्धांतविहीन लोग समझौता करके फिर से बिहार में जंगलराज लाने का काम कर रहे हैं.


कोई ताकत ललन सिंह को बचाने वाली नहीं है- विजय कुमार सिन्हा


पटना साहिब से नीतीश कुमार के चुनाव लड़ने पर विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि खुली चुनौती देता हू्ं कि पटना साहिब से चुनाव लड़ लें, एक लाख से ज्यादा वोट से चुनाव हारेंगे. बिहार में किसी भी सीट से चुनाव लड़ लें, वो चुनाव हारेंगे. वहीं, जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह को लेकर उन्होंने कहा कि मुंगेर से चुनाव हारेंगे. कोई ताकत ललन सिंह को बचाने वाली नहीं है.


'बीजेपी बिहार को बंगाल नहीं बनने देगी'


वहीं, नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने राबड़ी देवी द्वारा मुहर्रम जुलूस की पूजा करने पर कहा कि लोग तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं. वोट के लिए विशेष समुदाय के लोगों को खुश करने में लगे हैं. राज्य सरकार की तुस्टीकरण की नीति के कारण बिहार में हिंदुओं पर अल्पसंख्यकों द्वारा अत्याचार बढ़ता जा रहा है, जब पीड़ित हिन्दू महिला, दलित या कमजोर वर्ग के लोग पुलिस में शिकायत करने जाते हैं तो उल्टे उनपर ही मुकदमा कर दिया जाता है. पूर्णिया, अररिया, कटिहार, दरभंगा और बेगूसराय जिलों में हाल की घटनाएं इसका प्रमाण है. बीजेपी बिहार को बंगाल नहीं बनने देगी.


ये भी पढ़ें: Bihar Caste Enumeration: 'तभी से कुछ राजनीतिक दल…', जाति गणना पर फिर तेजस्वी यादव का आया बड़ा बयान