Syed Shahnawaz Hussain: बिहार चुनाव से पहले तमाम पार्टियां अपनी रणनीति पर काम करना शुरू कर चुकी हैं. इसी बीच रविवार को प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ने अपनी पार्टी को मजबूती देने की रणनीति के तहत जेडीयू के पुराने साथी आरसीपी सिंह को जन सुराज में शामिल कर लिया. हालांकि आरसीपी सिंह ने अपनी नई पार्टी 'आसा' कुछ महीने पहले ही बनाई थी, जि सका विलय अब उन्होंने जन सुराज में कर लिया है. पीके और आरसीपी के गठजोड़ पर एनडीए और महागठबंधन दोनों के नेता इन पर तीखा हमला कर रहे हैं. 
 
पीके-आरसीपी पर शाहनवाज ने क्या कहा?
 
इस बीच बीजेपी नेता सैयद शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) ने भी पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के जरिए अपनी पार्टी 'आप सबकी आवाज' का जन सुराज में विलय करने पर अपनी प्रतिक्रिया दी. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि "बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए मजबूत है. कोई भी किसी के साथ आ जाए, इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. हम नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेंगे और बिहार में 200 से ज्यादा सीटें जीतेंगे. हम दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाने वाले हैं."
 
आरसीपी सिंह और प्रशांत पर 'हम' का हमला
 
वहीं एनडीए की दूसरी सहयोगी पार्टी हम ने भी आरसीपी सिंह और प्रशांत किशोर पर जोरदार हमला बोला है. केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "कीटाणु और विषाणु मिलकर सोंचतें हैं कि सामने वालों को बर्बाद कर के ही दम लेंगें, लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि बिहार की जनता के पास एनडीए वाला एंटीवायरस भी है. ये बात पीके और आरसीपी की जोड़ी को समझना चाहिए."