Bihar Politics: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. निशांत कुमार ने पिता नीतीश कुमार को आगामी चुनाव में एनडीए का आधिकारिक सीएम फेस बनाए जाने की मांग की थी. बयान के बाद बीजेपी की प्रतिक्रिया सामने आई है. बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने कहा, “नीतीश कुमार तो ही चेहरा हैं. कोई शक है क्या?”
पत्रकारों ने वरिष्ठ बीजेपी नेता से निशांत कुमार के बयान पर सवाल पूछा था. उन्होंने कहा कि निशांत को आप लोग क्यों परेशान कर रहे हैं? निशांत को अपनी जिंदगी जीने का हक है. उन्होंने साफ किया कि एनडीए आगामी विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगी. संजय जायसवाल ने कहा कि 20 वर्षों से नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री हैं. 2025 का चुनाव भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नेतृत्व में लड़ा जाएगा.
निशांत कुमार के बयान पर बीजेपी की दो टूक
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एनडीए का नेता घोषित करने के सवाल पर संजय जायसवाल ने दो टूक कहा, “इसमें कोई शक है क्या?" बता दें कि निशांत कुमार ने कहा था कि जदयू के साथ एनडीए भी पिता को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करे. उन्होंने नीतीश कुमार को लाडला मुख्यमंत्री बताए जाने पर पीएम मोदी के बयान को अच्छा बताया. बेटे ने बिहार की जनता से पिता के लिए एनडीए को वोट करने की अपील की.
जनता से जदयू को ज्यादा सीट देने का आग्रह
पिता के काम का हवाला देते हुए निशांत कुमार ने बिहार की जनता से आग्रह किया. उन्होंने कहा कि पिता ने बहुत विकास किया है. पिछली बार जदयू को 43 सीटें मिलने के बावजूद पिता ने विकास का क्रम जारी रखा. इस बार बिहार की जनता से पहले के मुकाबले ज्यादा सीटें जिताने की अपील की. निशांत कुमार ने जदयू कार्यकर्ताओं से भी पिता के विकास को जन जन तक पहुंचाने का आह्वान किया. बता दें कि पीएम मोदी कल बिहार के भागलपुर दौरे पर थे.
ये भी पढ़ें- 'नीतीश कुमार को चुनाव में CM का चेहरा नहीं बनाने से JDU परेशान', निशांत के बयान पर RJD का तंज