पटना: बिहार की सियासत में मंगलवार को फिर से बड़ा खेला हो गया. महागठबंधन (Mahagathabandhan) के तीन विधायक एनडीए (NDA) के साथ आ गए. इस पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने मंगलवार को तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि बच्चा कह रहा था खेला करेंगे. बच्चे को हम लोग खिलौना देते जा रहे हैं. वहीं, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा (Vijay Sinha) ने कहा कि महागठबंधन के कई विधायक एनडीए में आना चाहते हैं. अभी हम लोग महागठबंधन विधायकों को रोक कर रखे हैं. आज तीन महागठबंधन विधायक एनडीए में आए क्योंकि तेजस्वी विधायकों को बंधुआ मजदूर की तरह बांधकर रखना चाहते हैं.


'फिर से 25 विधायक वाली पार्टी आरजेडी रह जाएगी'


डिप्टी सीएम विजय सिन्हा तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि परिवारवाद में विधायकों को बांधकर रखना चाहते हैं. विधायकों को लोकतंत्र पर यकीन है इसलिए महागठबंधन विधायक कोई भी निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र हैं. आरजेडी की 2010 वाली स्थिति होने वाली है. फिर से 25 विधायक वाली पार्टी आरजेडी रह जाएगी. 


एक ओर राष्ट्रवाद और एक ओर परिवारवाद है- कुंतल कृष्ण


वहीं, बीजेपी के प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राष्ट्रवाद नीति और बीजेपी के बढ़ते जनाधार को देखते हुए महागठबंधन के तीन विधायक भगवा के साथ आ गए हैं. उन्होंने आगे कहा कि एक ओर राष्ट्रवाद और एक ओर परिवारवाद है, जिन विधायकों को राष्ट्रवाद पसंद आ रहा है, वह साथ आ रहे हैं. बता दें कि मंगलवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के साथ कांग्रेस विधायक मुरारी गौतम और सिद्धार्थ सौरव तथा आरजेडी की संगीता देवी विधानसभा पहुंची. इसके बाद साफ हो गया कि महागठबंधन के तीन विधायक एनडीए के पाले में आ गए.


ये भी पढे़ं: Siddharth Saurabh: कांग्रेस छोड़ने पर सिद्धार्थ सौरभ का आया पहला रिएक्शन, NDA में जाने की बताई बड़ी वजह