पटना: एक अक्टूबर को आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा में पेपर लीक (Constable Recruitment Exam Paper Leaked) मामले को लेकर केंद्रीय चयन आयोग ने मंगलवार को परीक्षा रद्द करने का आदेश दिया है. इसके साथ ही सात अक्टूबर और 15 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा को भी रद्द किया गया है. वहीं, इस मामले को लेकर बीजेपी (BJP) नेता पूव केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (RCP Singh) ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को एक मिनट भी मुख्यमंत्री के पद पर रहने का नैतिक अधिकार नहीं है. बार-बार पेपर लीक हो जाते हैं. सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर लीक हो गया. यह सब क्या हो रहा है? बिहार में नीतीश कुमार कान में रुई डालकर सोए रहते हैं फिर बाद में कहेंगे कि इसकी जांच होगी. हर बार जांच होती है, लेकिन पेपर लीक हो जाते हैं.


लॉ एंड ऑर्डर को लेकर सीएम नीतीश को घेरा


दरअसल, आज नालंदा में दिनदहाड़े एक बीजेपी कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिसकी संवेदना प्रकट करने के लिए आरसीपी सिंह पहुंचे थे. मीडिया कर्मियों ने जब इस घटना से संबंधित सवाल किया तो आरसीपी सिंह ने सीधे तौर पर बिहार में बिगड़ते लॉ एंड ऑर्डर के लिए नीतीश कुमार को जिम्मेवार ठहराया. उन्होंने कहा कि बिहार में 2005 से लेकर 2010 में कानून का राज स्थापित हुआ था. कोई पिस्तौल लेकर चलना तो दूर अपना लाइसेंसी हथियार भी लेकर चलने के लिए सोचता था, लेकिन अब तो बदमाशों का हौसला सातवें आसमान पर चढ़ा हुआ है. इसमें सबसे ज्यादा खराब स्थिति पुलिस विभाग की हो चुकी है और सबसे बड़ी बात है कि पुलिस महकमा गृह विभाग के अंतर्गत आता है और गृह विभाग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह क्षेत्र नालंदा में इस तरह की घटना हो रही है.


'हम राजनीतिक रूप से इतनी मजबूत हैं'


कुछ दिनों पहले आरसीपी सिंह के करीबी रिश्तेदार को बदमाशों ने गोली मारी थी. इस पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमको कौन कमजोर करेगा. मेरा नाम रामचंद्र सिंह हैं. 'जाको राखे साइयां मार सके ना कोई'. हम राजनीतिक रूप से इतनी मजबूत हैं कि हमको किसी को कुछ करने की हिम्मत है क्या? उन्होंने कहा कि ताकत सत्य की होती है. ताकत सच्चाई की होती है. ताकत गुंडा मवाली की नहीं होती है. बिहार में बीजेपी की सरकार बनेगी तो जितने भी गुंडे-मावली है यह सब पाताल चले जाएंगे क्योंकि यूपी में जो मॉडल चल रहा है वह मॉडल पहले भी 2005 से 10 तक बिहार में रह चुका है.


ये भी पढ़ें: Bihar Politics: 'केंद्र में बनती है I.N.D.I.A गठबंधन की सरकार तो देश में कराएंगे जातीय गणना', बोले JDU सांसद कौशलेंद्र कुमार