पटना: महागठबंधन में शामिल होने के बाद नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर बीजेपी (BJP) लगातार हमलावर है. पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार तो पीएम पद के लिए बेचैन हैं. इसके लिए सभी विपक्षी को जोड़ना चाहते हैं. नीतीश कुमार की ऐसी स्थिति पहले कभी नहीं देखा था. नीतीश कुमार गले लगाने के लिए तैयार बैठे हुए हैं लेकिन कोई गला लगाना ही नहीं चाहता है.
जेडीयू के अभी खंभे हिल रहे हैं- रविशंकर प्रसाद
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि नीतीश कुमार की विपक्षी एकता पर कांग्रेस कहती है कि जो लोग बीजेपी के साथ रहे हैं वो लोग सोचे. कांग्रेस के बिना कुछ नहीं है. आज ये बयान कांग्रेस अध्यक्ष खरगे बोल रहे हैं. नीतीश कुमार को विपक्ष को जोड़ने का कार्य छोड़ देना चाहिए पहले अपनी पार्टी को तो बचाइए. जेडीयू के अभी खंभे हिल रहे हैं. आरजेडी के विधायक बोल रहे हैं कि तेजस्वी यादव होली बाद मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. आगे-आगे देखिए होता है क्या?
'नीतीश कुमार आज अकेले दिख रहे हैं'
आगे पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पीएम बनने की ख्वाब लेकर विपक्षी एकता की बात कहने वाले नीतीश कुमार आज अकेले दिख रहे हैं. नीतीश कुमार को हमेशा बीजेपी साथ देती रही है. नीतीश कुमार को हमेशा बीजेपी का समर्थन रहा है. आज उपेंद्र कुशवाहा एमएलसी पद से त्याग देते हैं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता से बिना बात किए पलटी मार देते हैं. वहीं, इस दौरान उन्होंने केद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में आर्थिक चिंता है लेकिन भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई. इसके साथ ही विकास दर सात प्रतिशत की दर से बढ़ रही है.
ये भी पढ़ें: तेजस्वी को CM बनाने की अटकलों के बीच उपेंद्र कुशवाहा ने छोड़ा ‘तीर’, डील को लेकर कही बड़ी बात, निकालेंगे नमन यात्रा