पटना: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) शुक्रवार को पटना पहुंचे. फ्लोर टेस्ट को लेकर पटना एयरपोर्ट पर मीडिया के सवाल उन्होंने कहा कि जो खेला होना था हो गया. कितना दिन लूट मचाते. अब कोई खेला नहीं होना है. रस्सी जल गई है ऐंठन नहीं गई. बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनी एनडीए सरकार को 12 फरवरी को बहुमत साबित करना है. वहीं, लैंड फॉर जॉब मामले को लेकर उन्होंने कहा जो लिए हैं बताएंगे, जो जैसा करेगा वो वैसा पाएगा.
'कोई पार्टी चाहती है कि उसकी सरकार बने'
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के पार्टी की सरकार बनाने के संकल्प वाले बयान का समर्थन करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि कोई पार्टी चाहती है कि उसकी सरकार बने. बीजेपी भी यही चाहती है. माले से जाकर पूछिए वो भी कहेगा. वही राहुल गांधी के द्वारा पीएम मोदी पर दिए बयान को लेकर कहा पीएम को किसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है. पहले राहुल गांधी बता दें वो क्या हैं? हिंदू हैं पारसी हैं सिख हैं या ईसाई हैं?
हल्द्वानी घटना पर गिरिराज सिंह बोले
इधर, उत्तराखंड के हल्द्वानी घटना के संबंध में पूछे जाने पर केंद्रीय मंत्री ने साफ कहा कि किसी को कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं है, चाहे धार्मिक स्थिति से हो या किसी भी कारण से हो. उन्होंने आगे कहा कि उत्तराखंड में सरकार सक्षम है, अगर कोई कानून हाथ में लेगा तो उससे निपटने की तैयारी भी सरकार ने कर ली है. बता दें कि हल्द्वानी में अवैध मस्जिद-मजार के ध्वस्त होने के बाद बवाल हुआ और इस दौरान आगजनी भी हुई, जिसकी चपेट में आकर 160 लोग घायल हो गए हैं. घायलों में पुलिसकर्मी और नगरपालिका के अधिकारी भी शामिल हैं.