बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने दरभंगा में महागठबंधन के एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी किए जाने पर कहा कि जिस तरह के असंवैधानिक शब्दों का प्रयोग कांग्रेस के नेता कर रहे हैं, देश की जनता इसे कभी भी स्वीकार नहीं करेगी. उनके कांग्रेस क पाप का घड़ा भर रहा है.
'कांग्रेस की लड़ाई इस समय जेडीयू से है'
दिलीप जायसवाल ने कहा कि "कांग्रेस के नेता, चाहें बिहार हो, उत्तर प्रदेश हो या पूरे देश के स्तर पर, सत्ता की बेचैनी में जिस तरह के असंवैधानिक शब्दों का उपयोग कर रहे हैं. वह इस बात को बता रहा है कि कांग्रेस का विनाश काल समीप आ गया है, इसलिए इस तरह की भाषा का उपयोग कांग्रेस कर रही है. कांग्रेस की लड़ाई इस समय जेडीयू से है. वे चाहते हैं कि वे जेडीयू को बिहार में अपने वजूद का एहसास कराएं और बाद में सीट बंटवारे के दौरान समझौता करने का प्रयास करें.
मंत्री संजय सरावगी ने क्या कहा?
वहीं बिहार सरकार में मंत्री संजय सरावगी ने दरभंगा में महागठबंधन के एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी किए जाने पर कहा, "मिथिला जानकी मां की धरती है, जिसे इन लोगों ने कलंकित करने का काम किया है.
प्रधानमंत्री मोदी की स्वर्गीय मां के बारे में जिस तरह के घृणित शब्दों का इस्तेमाल किया गया, अपशब्दों की बौछार की गई, उससे इन लोगों ने मिथिला की धरती को कलंकित करने का काम किया है. मिथिला के एक-एक व्यक्ति में आक्रोश है. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को प्रायश्चित यात्रा निकालनी चाहिए. मिथिला के लोग इस अपमान को नहीं भूलेंगे."