बीजेपी ने रविवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर'अहंकारी' होने का आरोप लगाया है. ये बात बीजेपी ने मीडिया के उस सवाल को टालने पर कही, जिसमें राहुल से पूछा गया था कि कांग्रेस ने अब तक महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद का चेहरा तेजस्वी यादव हैं, स्पष्ट क्यों नहीं किया है. 

सीएम फेस के सवाल पर क्या बोले राहुल? 

बिहार के अररिया में संवाददाता सम्मेलन में इस सवाल को टालते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘‘इंडिया गठबंधन के सभी सहयोगी दल बिना किसी तनाव के आपसी सम्मान की भावना से मिलकर काम कर रहे हैं. हम मिलकर चुनाव लड़ेंगे और नतीजे अच्छे आएंगे.’’

इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए, भाजपा आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में दावा किया, ‘‘बिहार में कांग्रेस का अस्तित्व राजद पर निर्भर है. अगर राजद गठबंधन तोड़ देता है, तो कांग्रेस शायद सभी सीटों पर उम्मीदवार भी नहीं उतार पाएगी.’’

भाजपा नेता ने आरोप लगाया, ‘‘लेकिन, राहुल गांधी का अहंकार देखिए- जब उनसे पूछा गया कि क्या तेजस्वी यादव गठबंधन का मुख्यमंत्री चेहरा हैं, तो उन्होंने सवाल टाल दिया."

बता दें कि तेजस्वी यादव उस समय राहुल गांधी के बगल में ही बैठे थे, जब उनसे राजद नेता को महागठबंधन का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने में कांग्रेस की अनिच्छा के बारे में पूछा गया था, जबकि तेजस्वी यादव ने हाल ही में अगले लोकसभा चुनावों के बाद राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने की खुली वकालत की.

कांग्रेस-आरजेडी पर बीजेपी नेता का निशाना

बीजेपी नेता ने कहा कि तेजस्वी राहुल गांधी के पीछे एक नौकर की तरह घूम रहे हैं. बिहार की जनता सब कुछ समझती है. कांग्रेस और राजद दोनों केवल सत्ता के लिए एक-दूसरे से चिपके हुए हैं. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार की गोंद ही उन्हें एक दूसरे से जोड़े हुए है. 

ये भी पढ़ें: 'राहुल गांधी के रथ पर तेजस्वी यादव...', कांग्रेस-आरजेडी पर बरसे ओपी राजभर, छेड़ दी चारा घोटाले की बात