KK Pathak: केके पाठक के आदेश पर होली जैसे महत्वपूर्ण त्योहार में नए शिक्षकों की ट्रेनिंग की गई, उनको छुट्टी नहीं दी गई. अब इस पर बिहार में राजनीति तेज हो गई है, जहां विपक्ष इसका पूरा दोष  बीजेपी को दे रहा है तो सत्ता पक्ष के जेडीयू और बीजेपी भी केके पाठक पर हमला बोल रही है और मुख्यमंत्री से कार्रवाई करने की बात कह रही है. जेडीयू के प्रवक्ता सह एमएलसी नीरज कुमार ने केके पाठक के फरमान पर कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति बिहार में प्रभावी नहीं, बिहार में शिक्षा का अधिकार अधिनियम प्रभावी है. विद्यालय के समय सारणी, सदन में की गई घोषणा उसका अनुपालन केके पाठक नहीं कर रहे हैं. यह चिंता का विषय है. 


साथ ही होली और रमजान जैसे महत्वपूर्ण पर्व में आप ट्रेनिंग का प्रोग्राम रख रहे हैं प्रशिक्षण आवश्यक है, लेकिन होली और रमजान को भी ध्यान में रखना चाहिए. शिक्षकों की बहाली में मुख्यमंत्री जी ने महिलाओं को 50 % आरक्षण दिया है. कितनी बड़ी परेशानी उनको विद्यालय जाने में हुई? नीरज कुमार ने मांग की कि होली के दौरान शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के उपस्थिति की गारंटी तो कराया, लेकिन कितने छात्र छात्रा की उपस्थिति हुई? इसकी सूची भी सार्वजनिक होनी चाहिए.


बीजेपी ने मुख्यमंत्री से की मांग


बीजेपी ने भी केके पाठक के फरमान पर हमला बोला. बीजेपी के वरिष्ठ नेता अजय आलोक ने कहा कि बिहार सरकार व मुख्यमंत्री को अपने स्तर से ऐसे उदंड अधिकारी जो केके पाठक जी काम कर रहे हैं. त्योहारों को अनदेखा करके आज इस तरह से हरकतें की जा रही हैं लगता है कि सरकार से ऊपर अधिकारी हो गए हैं. माननीय मुख्यमंत्री अपने स्तर से देखें कि ऐसे अधिकारी को क्या करना चाहिए.


केके पाठक पर बिफरे शक्ति यादव


इधर केके पाठक के फरमान पर विपक्षी खेमे के आरजेडी ने बीजेपी और मुख्यमंत्री नीतीश सरकार को दोषी ठहराया है. आरजेडी के प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि होली की छुट्टी में जिस तरह से टीचरों को ट्रेनिंग के नाम पर लगाया गया. मैं समझता हूं कि पूरी तरह से शिक्षकों के साथ अन्याय है. होली जैसा त्योहार जिसमें हर लोग अपने घर में अपने परिवार के साथ सौहार्द वातावरण में इसको मनाते हैं. यह अनूठा त्योहार है रंगों का त्योहार है और इसमें इस तरह का तुगलकी फरमान कहीं से भी जायज नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रशासन में बैठे लोग यह दुहाई देते थे. यह भगवा पार्टी सत्ता की लालच में सब कुछ तिलांजलि दे देती है. कथनी और करनी में काफी अंतर है. बीजेपी सत्ता की लालच में सभी सिद्धांतों को ताक पर रख देती है, सिर्फ सत्ता चाहिए. 


आरजेडी ने मुख्यमंत्री पर साधा निशाना


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर शक्ति यादव ने कहा कि केके पाठक को लेकर सदन में माननीय मुख्यमंत्री जी के बोलने के बाद भी कोई असर नहीं हुआ. देश भर के जितने भी विपक्ष में मुख्यमंत्री हैं उनको जेल में डालने की तैयारी है और जो लोग जेल में नहीं जा रहे हैं आसानी से हाईजैक हो रहे हैं उनको हाईजैक कर लिया जाता है जैसे बिहार के मुख्यमंत्री जी को हाईजैक कर लिया गया. मुख्यमंत्री जी का कोई असर है, मुख्यमंत्री जी का कुछ चल रहा है क्या? इंडोर पॉलिटिशियन मुख्यमंत्री जी को कब्जे में ले लिया है. अब तो मुख्यमंत्री जी का हाल चिंता जनक है. हम लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर ममता का और आदर का भाव रखते हैं, वे जिस हालत में हैं निश्चित तौर पर राजकाज के लिए ठीक नहीं है. ये वही लोग हैं जो बीजेपी के इशारे पर सत्ता का संचालन कर रहे हैं. बीजेपी ही दोषी है.


केके पाठक शिक्षकों पर अगर अन्याय कर रहे हैं मानवता के विरुद्ध काम कर रहे हैं तो उसके लिए जिम्मेवार कौन है? इसमें पूरी तरह बीजेपी जिम्मेवार है.


ये भी पढे़ं: Lok Sabha Chunav 2024: चिराग पासवान भी बांटने लगे सिंबल, इस सीट से चुनाव लड़ेंगे अरुण भारती