पटना: मुस्लिमों का पवित्र रमजान (Ramadan) का महीना चल रहा है. इस रमजान के महीने में राजनीतिक पार्टियों की ओर से इफ्तार पार्टी आयोजित की जा रही है. शुक्रवार को सीएम नीतीश सरकार (Nitish Kumar) की ओर से इफ्तार पार्टी आयोजित की गई थी. बिहार में इफ्तार पार्टी (Iftar Party) को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. बीजेपी (BJP) इफ्तार की राजनीति पर तंज भी कस रही है और अब इफ्तार पर पोस्टर वार शुरू हो चुका है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इफ्तार पार्टी पर बीजेपी ने पोस्टर (BJP Posters) के जरिए इशारों-इशारों में नीतीश कुमार पर तंज कसा है. लिखा है '2024 में प्रधानमंत्री का सपना देखने वाले शून्य पर आउट होंगे'. इसकी भविष्यवाणी की है.

Continues below advertisement

प्रदेश कार्यालय के बाहर लगा पोस्टर

बीजेपी का प्रदेश कार्यालय के बाहर बीजेपी नेता लव कुमार सिंह रूद्र ने एक पोस्टर लगाया है, जिसमें सबसे ऊपर लिखा गया है कि 'लाल किला के बैकग्राउंड में मौलाना टोपी पहनकर प्रधानमंत्री का सपना देखने वाले 2024 में शून्य पर आउट हो जाएंगे'. इसके नीचे नीतीश कुमार की एक तस्वीर लगाई गई है और लिखा गया है कि 'कुर्सी प्यारी है'

Continues below advertisement

'2024 में एक बार फिर से मोदी सरकार'

वहीं, पोस्टर में नीचे के पैरा में लिखा गया है कि 'हनुमान जी दुष्टों का नाश करते हैं, बीजेपी भ्रष्टाचार को खत्म करती है' और सबसे नीचे लिखा गया है '2024 में एक बार फिर से मोदी सरकार'. पोस्टर में सबसे ऊपर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी की तस्वीर लगाई गई है, जबकि ऊपर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा सहित कई बड़े नेताओं की तस्वीर लगाई गई है.

इफ्तार के मौसम में 'लाल किला' चर्चा में रहा

नीतीश सरकार की ओर से शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में इफ्तार पार्टी आयोजित की गई थी. आज जेडीयू की ओर से हज भवन में इफ्तार पार्टी आयोजित की गई तो रविवार को राबड़ी देवी के आवास में आरजेडी की ओर से इफ्तार पार्टी होगी. कुछ दिन पहले फुलवारी शरीफ में इफ्तार पार्टी हुई थी, जिसमें स्टेज के बैकग्राउंड में लाल किला बनाया गया था और उस लाल किला पर नीतीश कुमार की तस्वीर लगाई गई थी. उस इफ्तार पार्टी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पहुंचे थे. वहीं, इसको लेकर बीजेपी सीएम नीतीश कुमार पर लगातार हमलावर है.

ये भी पढ़ें: Bihar Politics: इफ्तार पार्टी की राजनीति पर महागठबंधन में दरार, 'बायकॉट' ने बढ़ाई CM नीतीश की चिंता, मिशन 24 पर लगा ग्रहण!