हाजीपुर: बिहार के हाजीपुर में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से मंगलवार को अचानक नदी के ऊपर बने पीपा पुल (Ganga River Bridge) बह गया. पुल के ऊपर दर्जनों से अधिक लोग फंसे रहे. स्थानीय गोताखोरों और नाविकों के द्वारा भारी मशक्कत के बाद सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. बता दें कि बिदुपुर से राघोपुर को जोड़ने वाले पीपा पुल टूट जाने के बाद राघोपुर की जनता का जिला से संपर्क टूट गया है. वहीं, इस मामले को लेकर अनुमंडल अधिकारी अरुण कुमार पुल टूटने की जानकारी मुझे नहीं है.


तेज हवा और पानी के बहाव के कारण टूटा पीपा पुल


हाजीपुर के बिदुपुर थाना क्षेत्र में गंगा नदी के ऊपर बने पीपा पुल मंगलवार के करीब शाम तीन बजे लोग पीपा पुल पार कर राघोपुर के लिए जा रहे थे लेकिन अचानक तेज हवा और पानी के बहाव के कारण पुल टूट गया, जिसके बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया. स्थानीय गोताखोरों और नाविक को बुलाकर सभी लोगों को बाहर निकाला गया. बता दें कि हर वर्ष 15 जून तक राघोपुर दियारा इलाके में नदी के ऊपर बने पीपा पुल को खोल दिया जाता था, लेकिन इस बार अभी तक पीपा पुल को प्रशासन के द्वारा नहीं खोला गया था.


पीपा पुल पर थे दर्जनों से अधिक लोग 


बताया जा रहा है कि जलस्तर बढ़ने के बाद भी पीपा पुल को नहीं खोला गया, जिसके कारण अचानक तेज हवा और उत्तराखंड में हुए मूसलाधार बारिश की वजह से गंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया और तेज हवा के कारण नदी के ऊपर बने पीपा पुल बह गया. अच्छी बात यह रही कि घटना के दौरान नदी के ऊपर बने पीपा पुल पर काफी लोग सवार नहीं थे. वहीं, इस घटना के बाद दर्जनों से अधिक लोगों को पीपा पुल से सुरक्षित निकाला गया. इस मामले को लेकर अनुमंडल अधिकारी अरुण कुमार ने कहा कि  इंजीनियर से बातचीत के बाद ही इस घटना को लेकर कुछ बता पाऊंगा, लेकिन गंगा नदी के ऊपर बने सभी पुल को अभी तक खोल देना था.


ये भी पढ़ें: Teacher Recruitment Manual: सुशील मोदी को हुई शिक्षक अभ्यर्थियों की चिंता, पूछे ये सवाल, तेजस्वी के वादे को बताया फेल