पटना के खगौल में मंगलवार की रात एक युवक को बर्थडे पार्टी में जाना भारी पड़ गया. ये पार्टी उसके लिए आफत बन कर आई थी. घर वालों को अब तक ना वो जिंदा मिला है ना ही मुर्दा, लेकिन घटना का सनसनीखेज वीडियो बुधवार को सामने आया है.
मुस्तफापुर से लौट रहा था युवक
वीडियो में देखा जा सकता है कि बर्थडे पार्टी के बाद जब वह मुस्तफापुर से लौट रहा था, इसी दौरान राकेश उर्फ सिपाही, बसंती, गुल्लू समेत लगभग 10 लड़कों ने घेर कर उसकी जमकर पिटाई की. उसका मोबाइल भी तोड़ दिया. यहां तक की उसके सिर पर पत्थर से वार किया गया, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया.
वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से कुछ युवक उसकी बॉडी को उठाने की कोशिश कर रहे हैं फिर उसे उठाकर वो लोग अपनी मोटरसाइकिल पर ले गए और गायब कर दिया. अब तो ना वह जिंदा मिल रहा है ना ही मुर्दा. ऐसे में एक तरफ पुलिस खोज रही है, दूसरी तरफ कोथवां गांव के ग्रामीण खोज रहे हैं. ताकि वह जिंदा या मुर्दा मिल सके.
इस मारपीट की घटना में शामिल दो युवक को खगौल पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है, जिसकी लोग पिटाई कर रहे थे. बताया जाता है कि घटना बीते रात की है. कोथवां का रहने वाले विशाल कुमार अपने मित्र ललित कुमार के साथ मुस्तफापुर में एक बर्थडे पार्टी में गया था, वहां कुछ लड़कों से उसकी लड़ाई हुई और यह लड़ाई इतनी बढ़ गई कि दल्लू चक आते-आते उसे घेर कर कुछ युवकों ने पीट कर अधमरा कर दिया.
पुलिस बॉडी की कर रही तलाश
अब ऐसे में लोग भी सोच रहे हैं कि उसकी मौत हुई या वह जिंदा है. पुलिस उसकी बॉडी की तलाश कर रही है. विशाल की मां और भाई का कहना है कि वह मंगलवार की शाम 7 बजे घर से बर्थडे पार्टी में जाने के लिए निकला था. 10:30 बजे रात तक जब हमने फोन किया तो अपने आप को दल्लू चक में बताया और 10 मिनट में आने की बात कही, लेकिन उसके बाद वह लौट कर नहीं आया. रात में एक बजे उनलोगों ने पुलिस को सूचना दी. कई थानों की पुलिस इस मामले में जांच में जुटी हुई है.