Patna News: बिहार की राजधानी पटना स्थित जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के निर्माणाधीन टर्मिनल भवन में पाइप के अंदर एक अज्ञात महिला का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. महिला की उम्र करीब 35-40 वर्ष बताई जा रही है. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. 

Continues below advertisement

नहीं हो पाई महिला की पहचान 

पटना एयरपोर्ट पर निर्माणाधीन नए टर्मिनल में वर्षा जल निकासी पाइप के अंदर से महिला का यह क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि महिला की उम्र 35 से 40 वर्ष के बीच मानी जा रही है, लेकिन अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है.

Continues below advertisement

एयरपोर्ट थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए आईजीआईएमएस भेज दिया है. हालात को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि महिला के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या की गई है. दरअसल एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन के निर्माण में तीन ऐसी एजेंसियां ​​काम कर रही हैं, जिनके अधीन महिला कर्मी और महिला मजदूर सेवाएं दे रही हैं.

एसडीपीओ-1 (सचिवालय) अनु कुमारी ने बताया कि शनिवार शाम 7:10 बजे सूचना मिली कि पाइप के अंदर एक शव देखा गया है। उन्होंने बताया, 'एयरपोर्ट थाने के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और पाइप काटकर महिला का शव बाहर निकाला गया।' एयरपोर्ट थाने के एक अधिकारी ने बताया कि ड्रेनेज सिस्टम के निरीक्षण के दौरान शव देखा गया.

पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया शव

उन्होंने बताया, 'शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और हर मामले की जांच की जा रही है. मृतक महिला की पहचान के प्रयास जारी हैं.' उन्होंने बताया, 'निर्माण स्थल पर काम करने वाले कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही ठेकेदारों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं.'

ये भी पढ़ें: वैशाली में हत्या का मुख्य आरोपी नागपुर से गिरफ्तार, नमाज पढ़कर निकल रहे युवक को मारी थी गोली