औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में सोमवार को एक पत्नी अपने ससुराल के बाहर धरने पर बैठ गई. पति दूसरी शादी करने जा रहा था. इधर, पत्नी को सब मंजूर था, लेकिन दूसरी सौतन कतई मंजूर नहीं थी. मामला अंबा थाना क्षेत्र के परता गांव का है. शादी के बाद हुए तकरार के कारण पत्नी पति से अलग रह रही थी. इधर, पत्नी को जब पति के द्वारा दूसरी शादी करने की खबर मिली तो वह मायके वालों के साथ ससुराल आ धमकी.

पत्नी आई तो ससुराल वालों ने दरवाजा बंद कर दिया

पत्नी के आने के बाद ससुराल वालों ने दरवाजा बंद कर दिया और उसे घुसने नहीं दिया गया. रविवार को गांव में मुंबईया फिल्म की तर्ज पर हाई वोल्टेज ड्रामा काफी देर तक चला. अंत में स्थिति यह हो गई कि पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा, लेकिन स्थिति सामान्य नहीं हो सकी. पत्नी के द्वारा पति के घर में प्रवेश करने को लेकर काफी देर तक जद्दोजहद होती रही. बताया जाता है कि हसपुरा गांव की तिलकपुरा गांव की रहने वाली डिंपल की शादी 1 मार्च 2020 को परता गांव के गोपाल पांडेय के पुत्र तेजस्वी पांडेय के साथ काफी धूमधाम से हुई थी. 

शादी के एक साल बाद होने लगा झगड़ा

वहीं शादी के एक वर्ष तक तो सब सामान्य रहा, लेकिन धीरे धीरे पति पत्नी के दांपत्य जीवन में खटास बढ़ने लगी. स्थिति यह हो गई कि दोनों एक दूसरे को देखना तक पसंद नहीं करते थे. समझौता हुआ और दहेज प्रताड़ना का ससुराल पक्ष पर आरोप भी लगा. स्थिति को सामान्य करने के लिए डिंपल को मायका भेजा गया. इधर, ग्रामीणों से ही डिंपल को अपने पति की दूसरी शादी की भनक लगी और बोरिया बिस्तर समेट कर वह आ गई. साथ ही अपने पिता जय गोविंद शर्मा, चाचा संतोष शर्मा व गणेश शर्मा और उक्त पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि देवेन्द्र सिंह भी पहुंचे. 

तेजस्वी के दूसरे शादी की ग्रामीणों से मिली खबर

तेजस्वी के द्वारा दूसरी शादी किए जाने की खबर गांव के कुछ ही लोगों को थी, लेकिन जैसे ही डिंपल ससुराल पहुंची, ससुराल वालों ने दरवाजा बंद कर दिया. डिंपल अपने ससुराल में रहने के लिए अडिग रही. ऐसा होता देख ग्रामीणों की भीड़ लग गई और मामला पुलिस तक जा पहुंचा. डिंपल ने इसकी सूचना औरंगाबाद एसपी को दी और सूचना मिलते ही अंबा थानाध्यक्ष रमेश कुमार सिंह,  पुलिस पदाधिकारी सिमरन राज दल बल के साथ गांव पहुंचे. ससुराल वालों को समझाने बुझाने का प्रयास किया. इसके बावजूद भी ससुराल वाले ने अपना घर का दरवाजा नहीं खोला.

पुलिस में मामला दर्ज

डिंपल सोमवार को दूसरे दिन भी अपने ससुराल में प्रवेश करने को लेकर परेशान रही, लेकिन ससुराल वाले उसे घर में प्रवेश नहीं करने दे रहे थे. ससुराल में प्रवेश दिलाने को लेकर डिंपल ने अंबा थाना में आवेदन दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें- Watch: गजब! सासाराम का यह ठेला चालक महिलाओं की आवाज में गाता है विवाह की पारंपरिक गीत, सुनकर आप भी रह जाएंगे दंग