पटना: बिहार में ठंड ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. रोज सुबह पटना समेत सूबे के कई शहर कोहरे के आगोश में समाए रहते हैं. कोहरे के कारण पहले से ही कई फ्लाइट और ट्रेनें भी रद्द की हुई है. दिसंबर का आखिरी सप्ताह है और मौसम में लगातार उतार चढ़ाव भी जारी है. बीते 24 घंटे में सबौर सबसे ज्यादा ठंडा रहा है. यहां न्यूनतम तापमान दर्ज छह डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार सूबे के 19 जिले बीते 24 घंटे में कोहरे के आगोश में रहे. अगले एक से दो दिन ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है.


उत्तर बिहार में कोहरे का प्रभाव रहेगा जारी


मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो अगले एक से दो दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा. कोहरा छाया रहेगा और तापमान और भी ज्यादा गिर सकता है. खास कर के उत्तर बिहार में कोहरे का प्रभाव जारी रहेगा. हालांकि शुक्रवार दिन में मौसम साफ रहा. विजिबिलिटी अच्छी रही. अभी जो सूबे का तापमान है उसमें अगले दिनों में गिरावट आ सकती है. जनवरी में बिहार में ठंड पड़ती है. इस बार मानसून लेट से गया जिसके कारण ठंड भी लेट से पड़ रही है.


इन जिलों में 10 डिग्री से नीचे रहे तापमान


बीते 24 घंटे में प्रदेश का सबौर सबसे अधिक ठंडा शहर रहा. यहां न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा राजधानी पटना में 11.4, बेगूसराय में 9.1, बांका में 7.3, खगड़िया में आठ डिग्री, औरंगाबाद में 8.8, जमुई में 9.3, गया में 6.6 और रोहतास में 9.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. शुक्रवार को इन जिलों में 10 डिग्री से भी कम तापमान रहा है. बिहार में ठंड और बढ़ने वाली है. आने वाले दिनों में चार से पांच डिग्री तक और तापमान गिरने की संभावना बनी हुई है. कुछ जगहों पर दो डिग्री तो कुछ पर चार डिग्री तक तापमान बढ़ी रहेगी.


यह भी पढ़ें- Bihar Petrol Diesel Price Today: पटना समेत इन शहरों में तेल के भाव बढ़े या घटे, यहा देखें, बिहार में आज की कीमत जारी