Bihar Weather Update: बिहार में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. मौसम विभाग की ओर से आज (बुधवार) भी तापमान में बढ़ोतरी के साथ हीट वेव को लेकर चेतावनी दी गई है. दक्षिण बिहार के लगभग सभी जिलों और उत्तर बिहार के पूर्वी इलाके को छोड़कर पश्चिमी इलाकों में अधिक गर्मी के साथ तापमान 40 डिग्री से ऊपर रहने की संभावना जताई गई है. सबसे ज्यादा तपिश वाली गर्मी का एहसास पश्चिमी इलाकों में होगा.

इन जिलों में हीट वेव की चेतावनी

मौसम विभाग ने कैमूर, रोहतास, बक्सर और औरंगाबाद जिले में दिन में हीट वेव के साथ-साथ रात में उमस भरी गर्मी की चेतावनी दी है. इसके साथ ही पटना, गया, जहानाबाद, सारण और गोपालगंज में आद्रता वाली उमस भरी गर्मी की चेतावनी दी गई है. हालांकि यहां धूप बहुत ज्यादा कड़क नहीं रहेगी. इसके अलावा राज्य के पश्चिमी इलाकों में उष्ण लहर और लू चलने की चेतावनी दी गई है.

अभी और ज्यादा बढ़ेगा तापमान

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, बीते 22 अप्रैल से लेकर आगामी 25 अप्रैल के दौरान राज्य के दक्षिण एवं पश्चिमी भागों में लू, उष्ण लहर, हीट वेव और रात में उमस वाली गर्मी की प्रबल संभावना बन रही है. अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री के बढ़ोतरी की संभावना है.

किस जिले में कितना रहा तापमान?

बीते मंगलवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, गर्मी का असर सबसे अधिक राज्य के पश्चिम और मध्य इलाकों में रहा. तापमान 42 डिग्री से ऊपर पहुंच गया. मंगलवार को राजधानी पटना सहित 13 जिलों में 40 डिग्री से ऊपर तापमान दर्ज किया गया. सबसे अधिक गया में 42.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. रोहतास के डेहरी और बक्सर में 42.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. औरंगाबाद में 41.2, गोपालगंज में 41.02, बिक्रमगंज और शिवहर में 41 डिग्री तापमान रहा. वहीं अरवल में 40.9, भोजपुर में 40.8, सीवान के जीरादेई में 40.7, पटना में 40.5, छपरा में 40.2 एवं वाल्मीकि नगर और मोतिहारी में 40 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.

हालांकि राज्य के उत्तर पूर्वी इलाके के तापमान में कमी देखी जा रही है. सबसे कम अधिकतम तापमान अररिया में 32.9 डिग्री सेल्सियस रहा तो पूर्णिया, अररिया और किशनगंज में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था. पश्चिमी चंपारण और गोपालगंज में भी येलो अलर्ट जारी किया गया, लेकिन तापमान में कमी नहीं रही.

यह भी पढ़ें: जनरल स्टोर दुकानदार का बेटा बना IAS, गांव में जश्न, मोतिहारी के संजीव को UPSC में सफलता