Bihar Weather Today: बिहार में पिछले एक सप्ताह से मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है. कहीं बारिश तो कहीं तेज हवाएं चल रही हैं, जिससे राज्य तापमान में भी काफी कमी आई है. आज (14 अप्रैल) को राज्य के मौसम में कोई खास बड़ा बदलाव नहीं आने वाला है. दक्षिण बिहार के पूर्वी इलाके और मध्य इलाके में हल्की या मध्यम स्तर की बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं उत्तर बिहार के भी कई जिलों में आज हल्की बारिश के साथ वज्रपात और 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं. 

पश्चिम चंपारण में येलो अलर्ट जारीदक्षिण बिहार में राजधानी पटना के अलावा नालंदा, नवादा, बेगूसराय, शेखपुरा, बांका, मुंगेर, जमुई, भागलपुर, खगड़िया जिले में हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा के साथ बिजली चमकने और वज्रपात की संभावना बताई गई है. इसके साथ ही कई जिलों में तेज हवा 30 से 40 किमी प्रति घंटे चलने का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग ने आज सुबह पश्चिम चंपारण जिले के कुछ भाग में येलो अलर्ट जारी किया है. यहां हल्की बारिश के साथ बिजली चमकने और वज्रपात की चेतावनी दी गई है. अन्य जिलों में भी बादल बने रहने की संभावना है.

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार एक द्रोणिका बिहार के मध्य भागों से होकर झारखंड के पार उत्तर तटीय ओडिशा तक 3.1किलोमीटर औसत समुद्र तल से ऊपर फैला हुआ है. एक नए पश्चिमी विक्षोभ के 16 अप्रैल से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है. इन मौसमी कारकों के प्रभाव से अगले 5 दिनों तक राज्य में मौसम में कोई परिवर्तन की संभावना नहीं है. कई जिलों में बारिश के साथ वज्रपात और तेज हवा की संभावना बन रहेगी. आगामी 15 अप्रैल और 16 अप्रैल को ज्यादा सक्रिय रूप से बिहार में बारिश और वज्रपात और तेज हवा की संभावना बन रही है.

कहां कितनी बारिश हुई?बीते रविवार को दक्षिण बिहार और उत्तर बिहार के कई जिलों में बारिश हुई. इसमें सबसे अधिक नालंदा में 41.4 मिलीमीटर, किशनगंज में 34.2, बांका 27.02, लखीसराय 26.6, शेखपुरा 25.4, मुंगेर 21.4, भागलपुर 20, पूर्णिया 20, मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई. इसके साथ ही राज्य के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई.

राजधानी पटना में 1.7 डिग्री की गिरावट के साथ 32.2 डिग्री सेल्सियस दिन का अधिकतम तापमान दर्ज किया गया, जबकि गोपालगंज में सबसे अधिक तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस रहा. दक्षिण बिहार के पूर्वी इलाके के सभी जिलों में 30 डिग्री से नीचे तापमान दर्ज किया गया. सबसे कम अररिया में 26.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें: जीतन राम मांझी की प्रेशर पॉलिटिक्स जारी! 35 से 40 सीटों की दोहराई मांग, BJP-JDU पर लगाया बड़ा आरोप