बिहार में मॉनसून कभी सक्रिय तो कभी कमजोर की स्थिति में लगातार बना हुआ है. पिछले पांच दिनों से राज्य का मॉनसून थोड़ा कमजोर हुआ है, लेकिन कहीं वर्षा हो रही है तो कहीं पूरी तरह नगन्य है. उमस भरी गर्मी बरकरार है. मंगलवार को भी राज्य के कई जिलों में बारिश की चेतावनी दी गई है.
अधिकांश जिलों में झमाझम बारिश के संकेत
कई जिलों में कड़ी धूप निकलने की संभावना है, लेकिन बुधवार से बिहार का मॉनसून एक बार फिर करवट लेने वाला है और अगले 5 दिनों तक राज्य के अधिकांश जिलों में झमाझम बारिश के संकेत मिल रहे हैं. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के निर्देश के अनुसार मंगलवार को राज्य के 20 जिलों में मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ मध्यम स्तर तो कहीं-कहीं थोड़ी अधिक वर्षा भी दर्ज की जा सकती है.
इनमें गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, शिवहर, मधुबनी ,सुपौल, मधेपुरा, पूर्णिया, अररिया ,किशनगंज, बांका, जमुई, नवादा, गया, औरंगाबाद, रोहतास और कैमूर जिला शामिल है. हालांकि राजधानी पटना के अलावे नालंदा, वैशाली जैसे जिलों में वर्षा की संभावना बहुत कम दिख रही है. राज्य के तापमान में भी आज कोई विशेष बदलाव की संभावना नहीं है. तापमान 34 से 35 डिग्री रह सकता है.
बीते रविवार को 12 बजे दिन के बाद से सोमवार के 12 बजे के पहले दर्ज रिकॉर्ड के अनुसार सबसे अधिक औरंगाबाद में 80.4 मिलीमीटर के वर्षा दर्ज की गई. मधुबनी में 57.6, सारण में 51.2, रोहतास 48.8, बांका 41.2, शिवहर 40.6, दरभंगा 37.2, वैशाली 35.4, मधेपुरा 31.4, पूर्णिया 29.4, पश्चिमी चंपारण 28.5, दर्ज की गई.
वहीं भोजपुर में 28.2, गयाजी 25.02, सिवान 24.02 ,कटिहार 24.02 और बेगूसराय 20.4 मिलीमीटर के साथ मध्यम स्तर की वर्षा दर्ज की गई. इसके अलावा देर शाम में समस्तीपुर, वैशाली, कैमूर, सहरसा, रोहतास, अरवल, जहानाबाद, गयाजी, औरंगाबाद में वर्षा को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया.
तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं
बीते सोमवार को राज्य के तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं हुआ. कहीं-कहीं एक डिग्री के करीब कमी और वृद्धि दर्ज की गई. सबसे अधिक तापमान लगातार दूसरे दिन बाल्मीकि नगर में 36.02 डिग्री सेल्सियस रहा, तो राजधानी पटना में 0.9 डिग्री की गिरावट के साथ 34.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जबकि राज्य का औसत तापमान 33 डिग्री के करीब रहा और अधिकांश जिलों में 33-34 डिग्री के बीच तापमान दर्ज किए गए.
ये भी पढ़ें: 'बहुत बुरा परिणाम देखने को मिलेगा...', नई पार्टी बनाने के बाद तेजप्रताप यादव ने की भाई के नाम पोस्ट