बिहार में मॉनसून ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है. मंगलवार की सुबह पटना सहित कई जिलों में झमाझम बारिश हुई. मौसम विभाग ने राज्य के 9 जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है.
इन जिलों में पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण और गोपालगंज में अति भारी वर्षा की संभावना जताई गई है, जबकि सारण, सिवान, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया और जमुई में भारी वर्षा के साथ वज्रपात और मेघ गर्जन का अलर्ट जारी किया गया है.
रातभर से सक्रिय रहा मॉनसून
मंगलवार को देर रात से ही कई जिलों में मॉनसून सक्रिय रहा. राजधानी पटना और आसपास के इलाकों में सुबह से तेज बारिश के कारण लोगों को आवागमन में दिक्कतें झेलनी पड़ीं.
मौसम विभाग ने सुबह 3:55 बजे से पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सारण, सिवान, पटना, वैशाली, भोजपुर, नवादा और मधुबनी के लिए येलो अलर्ट जारी किया था. यह अलर्ट सुबह 7 बजे तक प्रभावी रहने की संभावना जताई गई थी.
हवाओं की रफ्तार और बिजली गिरने की आशंका
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि कई जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. इसके अलावा, बिजली गिरने और वज्रपात का भी खतरा बना हुआ है.
उत्तर बिहार के सभी जिलों और दक्षिण बिहार के पटना, गया, नालंदा, जहानाबाद, बेगूसराय, भोजपुर और नवादा में बादलों के बने रहने और मध्यम स्तर की वर्षा की संभावना जताई गई है.
बीते सोमवार को भी हुई थी भारी बारिश
सोमवार को भी राज्य में मॉनसून सक्रिय रहा. खगड़िया में 158 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जो सबसे अधिक रही. इसके अलावा वैशाली में 95.4 मिमी, गया में 89.4 मिमी, सारण और मधुबनी में 87.8 मिमी, दरभंगा में 84.4 मिमी, पटना के खुसरूपुर में 73.4 मिमी और सिवान व समस्तीपुर में 72 मिमी बारिश दर्ज की गई.
मंगलवार की शाम को पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, मुजफ्फरपुर, औरंगाबाद, अरवल और गया में ऑरेंज अलर्ट के साथ भारी वर्षा की सूचना दी गई.
बारिश के कारण तापमान में आई गिरावट
लगातार बारिश के कारण राज्य के तापमान में गिरावट आई है. पटना में 0.4 डिग्री की गिरावट के साथ 31.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. पूर्णिया में अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री रहा, जबकि सबसे कम तापमान सहरसा में 29.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राज्य का औसत तापमान 30 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है.