बिहार में मानसून ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है. पिछले चार दिनों से राज्य के विभिन्न हिस्सों में लगातार वर्षा हो रही है, जिससे कई जिलों में नदियों का जलस्तर बढ़ गया है और लोगों की मुश्किलें भी बढ़ने लगी हैं. मौसम विभाग ने गुरुवार (11 सितंबर) को राज्य के कई जिलों के लिए भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है.

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, उत्तर बिहार के आठ जिलों में आज भारी वर्षा के साथ ठनका गिरने और भारी वर्षा की आशंका जताई गई है. इन जिलों में पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज शामिल हैं. इन इलाकों में देर रात 3 बजे के बाद से ही बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

दक्षिण बिहार के जिलों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, इसके अलावा गोपालगंज, सीवान, सारण, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, कटिहार और भागलपुर जैसे जिलों में भी देर रात से बारिश हो रही है. वहीं, पटना और वैशाली जिलों में सुबह 6:02 बजे से 9:02 बजे तक मध्यम स्तर की वर्षा और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया. दक्षिण बिहार के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है, हालांकि कई जगहों पर बीच-बीच में धूप निकलने और उमस बढ़ने की भी संभावना है.

साथ ही अगले पांच दिनों तक राज्य में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. हालांकि इसमें उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा-कहीं अधिक तो कहीं कम बारिश होगी. तापमान में भी हल्की गिरावट बनी रहेगी, लेकिन उमस से लोगों को राहत नहीं मिलेगी.

उत्तर बिहार में पूरी तरह सक्रिय रहा मानसून 

बुधवार को भी उत्तर बिहार में मानसून पूरी तरह सक्रिय रहा. पश्चिम चंपारण के बेतिया में सबसे अधिक 135.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई. अररिया में 67.5 मिमी और सुपौल में 65.6 मिमी बारिश हुई. वहीं, खगड़िया में 57.2, सीतामढ़ी में 47, वैशाली में 32.4, बांका में 31.2, मुजफ्फरपुर में 30.8 और औरंगाबाद में 28.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई. भागलपुर, मधुबनी और पूर्णिया में भी मध्यम स्तर की बारिश दर्ज की गई.

राज्य में सबसे अधिक तापमान शेखपुरा में 35.1 डिग्री सेल्सियस

वर्षा के साथ-साथ तापमान में भी हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई. मंगलवार की तुलना में बुधवार को राजधानी पटना का तापमान 0.6 डिग्री बढ़कर 33 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. राज्य में सबसे अधिक तापमान शेखपुरा में 35.1 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम तापमान समस्तीपुर में 30.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अगले कुछ दिनों तक तापमान में बड़े बदलाव की संभावना नहीं है.

लगातार हो रही बारिश से किसानों के चेहरे जरूर खिल उठे हैं, लेकिन बिजली गिरने और जलजमाव से लोगों की चिंताएं भी बढ़ गई हैं. मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और आवश्यक एहतियात बरतने की सलाह दी है.