Bihar Weather News 21 March: बिहार में बुधवार (20 मार्च) को मौसम पूरी तरह बदला रहा. राज्य के ज्यादातर जिलों में मेघ गर्जन के साथ बारिश हुई है. राजधानी पटना समेत पांच जिलों में ओले गिरे हैं. भारी वर्षा भी दर्ज की गई है. पटना में दोपहर 2:00 बजे से लगभग सभी भागों में वर्षा हुई. पटना के अलावा नालंदा, जहानाबाद, शेखपुरा और भोजपुर में ओलावृष्टि हुई है. मधुबनी, सुपौल, नालंदा और जहानाबाद जिले में भारी वर्षा दर्ज की गई है.


पटना के अलावा रोहतास, औरंगाबाद, गोपालगंज, वैशाली, जहानाबाद जिले में दोपहर 2:00 से लगातार वर्षा होती रही. कई जिलों में बिजली चमकी है. मंगलवार की रात से आज बुधवार दिन के 12 बजे तक मौसम विभाग की ओर से दर्ज किए गए रिकॉर्ड के अनुसार मधेपुरा के उदाकिशुनगंज में 60.4 मिलीमीटर बारिश हुई है. इसके अलावा जहानाबाद में 43.4, अररिया के चरघड़ियां में 39, भोजपुर शहर में 36.8, पूर्णिया के अमौर में 29.8 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है.


मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ चक्रवातीय परिसंचरण के रूप में झारखंड एवं उसके आसपास मौजूद है. एक द्रोणी रेखा समुद्र तल से औसत 1.5 किलोमीटर ऊपर मध्य प्रदेश से लेकर दक्षिण असम तक फैली है. साथ ही बांग्लादेश एवं उसके आसपास समुद्र तल से औसत 0.9 किलोमीटर ऊपर चक्रवातीय परिसंचरण भी मौजूद है. इसके चलते अगले 24 घंटे के दौरान राज्य के मध्य एवं पूर्वी भागों के अधिकांश स्थानों में एवं शेष भाग के अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा का पूर्वानुमान है. राज्य के अधिसंख्य जिलों में मेघ गर्जन, वज्रपात एवं हवा की गति एक या दो स्थानों पर 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है.


पटना के तापमान में 9.1 डिग्री की गिरावट


अगले 48 घंटे के दौरान राज्य के अधिसंख्य भागों के अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखी जा सकती है. बुधवार को राज्य के तापमान में भारी काफी गिरावट हुई है. राजधानी पटना में 9.1 डिग्री की गिरावट के साथ अधिकतम तापमान 21. 3 डिग्री सेल्सियस रहा. राज्य का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री सेल्सियस वैशाली में रहा. सबसे कम न्यूनतम तापमान 16.4 डिग्री सेल्सियस फारबिसगंज एवं शेखपुरा में दर्ज किया गया है.


21 मार्च को कैसा रहेगा मौसम?


गुरुवार (21 मार्च) को राज्य के अधिसंख्य जिलों में मौसम सामान्य रहने का पूर्वानुमान है. अलर्ट जारी किया गया है कि दक्षिण पूर्व और उत्तर पूर्व भाग के भागलपुर, मुंगेर, खगड़िया, पूर्णिया, कटिहार, सुपौल, समस्तीपुर मुजफ्फरपुर और दरभंगा जिले के कुछ-कुछ इलाकों में हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा का पूर्वानुमान है. अन्य शेष जिलों में बूंदाबांदी या बादल छाए रहने की संभावना है.


यह भी पढ़ें- Watch: 'ए... पप्पू जी ये नहीं चलता है यहां', कांग्रेस के बिहार प्रभारी मोहन प्रकाश क्यों हो गए नाराज?