Weather in Bihar 25 June 2022: प्रदेश में दक्षिण पश्चिम मानसून का असर जारी है. आज शनिवार को 26 जिलों के लोगों पर मौसम मेहरबान रहेगा. वहीं इन 25 में से उत्तर पूर्व बिहार के तीन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है क्योंकि यहां भारी बारिश के साथ वज्रपात की संभावना जताई गई है. इन जिलों के लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. इन तीन जिलों के अलावा बाकी जगहों पर मध्यम स्तर की वर्षा हो सकती है.

मौसम विज्ञान केंद्र पटना (Meteorological Center Patna) के अनुसार, जिन तीन जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की संभावना जताई गई है उनमें सुपौल, अररिया और किशनगंज शामिल हैं. इसके अलावा पटना, गया, जहानाबाद, अरवल, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, बेगूसराय, लखीसराय, मुंगेर, जमुई, बांका, भागलपुर, खगड़िया, पूर्णिया, सहरसा, कटिहार और मधेपुरा में मध्यम स्तर की वर्षा के साथ बिजली चमकने, वज्रपात गिरने का पूर्वानुमान है.

शुक्रवार को 23 जिलों में हुई बारिश

शुक्रवार को दक्षिण बिहार के लगभग सभी जिलों में वर्षा हुई. उत्तर बिहार और दक्षिण मिलाकर कुल 23 जिलों में बारिश हुई है. सबसे अधिक वर्षा किशनगंज जिले में 90.6 मिलीमीटर हुई है. इसके अलावा मधेपुरा, सुपौल, मुजफ्फरपुर, वैशाली, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, गया, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, सारण, पटना, बक्सर, जमुई, गोपालगंज, सिवान और समस्तीपुर जिले के कुछ-कुछ स्थानों पर वर्षा हुई है.

38 डिग्री के नीचे रहेगा तापमान

आज बिहार में तापमान 34 से 38 डिग्री तक रहेगा. दक्षिण बिहार के दो तीन जिलों में वर्षा के साथ उमस गर्मी भी देखी जा सकती है. शुक्रवार को सबसे अधिक तापमान बक्सर में 39.4 डिग्री सेल्सियस रहा. दूसरे स्थान पर औरंगाबाद रहा जहां 38.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. पटना, गया समेत सभी जिलों में 34 से 36 डिग्री के बीच तापमान रहा. सबसे कम तापमान सुपौल में 33.2 डिग्री दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें- 

BPSC Paper Leak Case: पेपर लीक मामले में बड़ा खुलासा, फोन से स्कैन कर भेजा गया था प्रश्न पत्र, EOU की पकड़ में आया 'मास्टरमाइंड'

Bihar News: नीतीश कुमार ने लोगों को दी बड़ी सौगात, अब पटना में दीघा घाट से PMCH तक लीजिए मरीन ड्राइव का मजा