Bihar Weather Update:  बिहार में लगातार भीषण गर्मी के बाद प्रदेश के कई जिलों में बीते दिनों हुई बारिश से तापमान में गिरावट आई है. कई शहरों में मौसम का मिजाज बदला है. पटना में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से नीचे होकर 35 डिग्री के आसपास आ चुका है. कह सकते हैं कि प्रदेश में लगातार तापमान में बढ़ोतरी के बाद अब राहत दिख रही है. औरंगाबाद और डेहरी को छोड़कर गुरुवार को बिहार के सभी जिलों में तापमान 40 डिग्री से नीचे रहा.


पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के उत्तर पश्चिम भागों के एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा दर्ज की गई. वाल्मीकिनगर में 0.5 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई. बिहार के बाकी हिस्सों में मौसम मुख्यतः शुष्क बना रहा. सबसे कम न्यूनतम तापमान 20.5 डिग्री सेल्सियस पूसा एवं अगवानपुर में दर्ज किया गया. सर्वाधिक अधिकतम तापमान 42.8 डिग्री सेल्सियस डेहरी में दर्ज किया गया है.


इन जिलों में हो सकती है बारिश


मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के सात जिलों में बारिश के साथ बिजली चमकने और मेघ गर्जन की चेतावनी दी है. ऐसे में आज प्रदेश के उत्तरी भागों के पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार जिले के एक दो स्थानों पर हल्की या मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. मेघ गर्जन के साथ बिजली चमकने की भी संभावना है.


दिन के तापमान में खास बदलाव नहीं


प्रदेश के अधिकांश भागों में पूर्वी एवं दक्षिणी पूर्वी हवा का प्रवाह सतह से 0.9 किलोमीटर ऊपर तक बना हुआ है. इसकी गति 10 से 12 किलोमीटर प्रति घंटा है. आज दिन के तापमान में कोई खास परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. इसके बाद तापमान में चार से छह डिग्री सेल्सियस की कमी या वृद्धि अगले तीन दिनों में देखी जा सकती है.


यह भी पढ़ें-


Bihar News: जीत के बाद बढ़ा तेजस्वी का 'तेज', हेलीकॉप्टर से तय किया महज 30 KM का सफर, पहुंचते ही समर्थकों ने बरसाए फूल


Bihar Politics: तेज प्रताप ने अमित शाह को इफ्तार पार्टी में आने का भेजा न्योता, ट्वीट कर लिखा- मंशा तो उसी की...