Bihar Weather Today: प्रदेश के कई जिलों में प्रचंड गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. बिहार के कई हिस्सों में बुधवार (11 जून, 2205) को भीषण लू का प्रकोप रहा. राज्य भर में कम से कम 12 जिलों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया. पटना मौसम विज्ञान केंद्र (Patna Meteorological Center) की ओर से यह जानकारी दी गई है.
बक्सर में रहा सबसे अधिक तापमान
बीते बुधवार को जारी पटना मौसम विज्ञान केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक, बक्सर जिले में सबसे अधिक 42.8 डिग्री तापमान रहा. इसके अलावा गोपालगंज में 41.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. रोहतास के डेहरी में 41.5 डिग्री, भोजपुर में 40.8 डिग्री, पटना में 40.7 डिग्री, गयाजी और औरंगाबाद में 40.6 डिग्री, मोतिहारी में 40.5 डिग्री, वाल्मीकि नगर, सारण, दरभंगा में 40.4 डिग्री सेल्सियस पारा रहा. सीवान के जीरादेई में अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री दर्ज किया गया.
मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों तक राज्य के कई हिस्सों में भीषण गर्मी जारी रहेगी. बिहार आपदा प्रबंधन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने लोगों को गर्मी से बचने, ठंडक बनाए रखने और शरीर में पानी की कमी नहीं होने देने की सलाह दी है.
हल्की बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी
दूसरी ओर प्रदेश के उत्तरी इलाकों के कुछ भागों में आज 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा के चलने की संभावना है. इसके साथ ही मेघ गर्जन, हल्की बारिश और वज्रपात को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग का कहना है कि सुपौल, अररिया और किशनगंज को छोड़ कर पटना सहित शेष जिलों में गर्म और आर्द्र दिन रहने की चेतावनी है. आज भी कई जिलों में पारा 40 डिग्री के पार रहने वाला है.
हालांकि 48 घंटे बाद तापमान में गिरावट की संभावना है. प्रदेश में दो दिनों बाद लोगों को प्रचंड गर्मी से राहत मिल सकती है. शनिवार यानी 14 जून को पटना सहित प्रदेश के सभी जिलों में मेघ गर्जन, वज्रपात और आंधी-पानी की संभावना है.
(इनपुट पीटीआई भाषा से भी)
यह भी पढ़ें- Mahagathbandhan Meeting: …तो CM फेस पर लग जाएगी मुहर? तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में आज महागठबंधन की बैठक