Weather News: बिहार में बीते सोमवार (07 अप्रैल) से मौसम बदल सा गया है. आज (बुधवार) बिहार के चार जिले किशनगंज, अररिया, पूर्णिया और सुपौल के लिए बड़ा अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा के साथ बिजली चमकने की संभावना है. कहीं वज्रपात तो कहीं ओलावृष्टि की चेतावनी दी गई है. साथ ही तेज हवा 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे से चल सकती है. 

कटिहार, मधेपुरा, मुजफ्फरपुर, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, भागलपुर, खगड़िया और मुंगेर में भी हल्की वर्षा की संभावना है. पटना, बेगूसराय और नालंदा के कुछ इलाके में भी इसका असर देखा जा सकता है. 

सुबह में इन जिलों में बारिश की संभावना

दूसरी ओर बुधवार को मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी करते हुए चेतावनी दी गई कि सुबह 6.40 बजे से 9.40 बजे के बीच सीतामढ़ी, सहरसा, दरभंगा, मधुबनी और अररिया में हल्के से मध्यम स्तर की वर्षा के आसार हैं. मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की भी संभावना है.

मौसम विभाग की ओर से 12 अप्रैल तक वर्षा और तेज हवा की चेतावनी दी गई है. मौसम के बदलाव के कारण राज्य का तापमान भी गिरा है. उत्तर बिहार के जिलों में तापमान पिछले दो दिनों से कम दर्ज किया जा रहा है. दक्षिण बिहार के तापमान में भी एक से दो डिग्री की कमी आई है. 

24 घंटे में कैसा रहा बिहार का मौसम?

बीते मंगलवार को जारी हुई रिपोर्ट के अनुसार, सबसे अधिक तापमान औरंगाबाद में 39.8 डिग्री सेल्सियस रहा. दूसरे नंबर पर डेहरी है जहां 39.6 डिग्री तापमान रहा. पटना की बात करें तो 0.1 डिग्री की गिरावट के साथ अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. उत्तर बिहार के सभी जिलों में 35 डिग्री से नीचे तापमान रहा. सबसे कम कटिहार में 31.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. सोमवार की अपेक्षा मंगलवार को तापमान लगभग बराबर रहा.

यह भी पढ़ें- Bihar Teacher News: शिक्षा विभाग के इन 6 अधिकारियों को मिल गया नया टास्क, एक्शन में ACS एस सिद्धार्थ