Bihar Weather Update: बिहार का मौसम करवट ले चुका है. उत्तर बिहार के पूर्वी इलाके में इसका सीधा असर देखा जा रहा है. आज (मंगलवार) उत्तर बिहार के कई जिलों में वर्षा और वज्रपात के साथ तेज गति से हवा के चलने का पूर्वानुमान है. दक्षिण बिहार में भी इसका हल्का असर दिखेगा. ऐसे में आज से अगले पांच दिनों तक प्रदेश का तापमान 2 से 3 डिग्री तक लुढ़क सकता है.

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार आज (08 अप्रैल) से एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है. कई मौसमी कारकों के प्रभाव से राज्य के पूर्वी भाग के जिलों में आज से 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. साथ में हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा की संभावना है.

कई जिलों में बिजली चमकने के साथ वज्रपात की चेतावनी दी गई है. किशनगंज, अररिया, पूर्णिया और सुपौल जिले में इसका प्रभाव ज्यादा दिखेगा. भागलपुर, खगड़िया, शिवहर, सीतामढ़ी और समस्तीपुर में तेज हवा और हल्की वर्षा के साथ वज्रपात की संभावना है. 

कच्चे मकान वाले रहें सावधान

मौसम पूर्वानुमान के अनुसार उत्तर बिहार में आज से तापमान में ज्यादा गिरावट आने का आसार है तो वहीं दक्षिण बिहार में भी एक से दो डिग्री तापमान गिर सकता है. बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण में मौसम में बदलाव का असर बहुत कम होने वाला है. मौसम विभाग की ओर से तेज हवा से किसानों को फसल बचाने की सलाह दी गई है तो वहीं कच्चे मकान वालों को भी अलर्ट रहने के लिए कहा गया है.

किस जिले में कितना रहा तापमान?

बीते सोमवार को मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, पटना में 3.1 डिग्री पारा गिरा और अधिकतम तापमान 36.1 डिग्री दर्ज किया गया. राज्य में सबसे अधिक तापमान रोहतास के डेहरी में 40.4 डिग्री सेल्सियस रहा. मोतिहारी में 39.6 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं गया में अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. अधिसंख्य जिलों में 36 डिग्री से नीचे तापमान रहा. सबसे कम कटिहार में 31.5 डिग्री सेल्सियस रहा.

यह भी पढ़ें- तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार की सरकार को बताया 'खटारा' JDU बोली- '2 बार डिप्टी सीएम बने हैं, उनके...'