Bihar Weather Report: प्रदेश के कई जिलों में हुई हल्की और मध्यम स्तर की बारिश के बाद तापमान में गिरावट आई है. 24 घंटे के दौरान प्रदेश के उत्तर पश्चिम, उत्तर मध्य भागों के कुछ स्थानों पर और उत्तर पूर्व एवं दक्षिण पूर्व के एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा दर्ज की गई. इन क्षेत्र में बिजली चमकने की भी सूचना है. प्रदेश के दक्षिण पश्चिम एवं दक्षिण मध्य भागों में मौसम शुष्क बना रहा. अगले तीन दिनों के मौसम की बात करें तो दिन के तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा.

आज इन जिलों में मेघ गर्जन के साथ हो सकती है बारिश

बुधवार को सबसे कम तापमान 18.6 डिग्री सेल्सियस मोतिहारी में दर्ज किया गया और सर्वाधिक अधिकतम तापमान डेहरी में 42.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आज प्रदेश के उत्तरी भागों के पूर्वी एवं पश्चिमी चंपारण, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सहरसा, मधेपुरा, सीतामढ़ी, सुपौल, अररिया, किशनगंज एवं कटिहार के एक दो स्थानों पर हल्की या मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. मेघ गर्जन के साथ बिजली चमकने (वज्रपात) की भी संभावना है.

प्रदेश में कहां-कहां हुई बारिश?

बीते 24 घंटे के दौरान कई जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा हुई. फारबिसगंज में 52.4 मिलीमीटर, निर्मली में 27 मिलीमीटर, सिंहेश्वर में 25.6 मिलीमीटर, अररिया में 24.8 मिलीमीटर, मुरलीगंज में 24.4 मिलीमीटर और लालबेगिया घाट में 21 मिलीमीटर बारिश हुई है.

मौषम विज्ञान केंद्र ने बताया है कि प्रदेश के अधिकांश भागों में पूर्वी एवं दक्षिणी पूर्वी हवा का प्रभाव सतह से 0.9 किलोमीटर तक बना हुआ है. इसकी गति 10 से 12 किलोमीटर प्रति घंटा है. एक चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र पूर्वी उत्तर प्रदेश एवं उसके आसपास के इलाकों में सतह से 0.9 किलोमीटर ऊपर तक स्थित है. साथ ही एक ट्रफ लाइन पूर्वी उत्तर प्रदेश से मध्य बंगला देश की ओर दक्षिण बिहार से होकर गुजर रहा है. इसके प्रभाव से आज कई जिलों में मेघ गर्जन, बिजली चमकने के साथ हल्के व मध्यम स्तर की बारिश का पूर्वानुमान है. 

यह भी पढ़ें- 

प्यार के दुश्मन बने मुखिया तो प्रेमी युगल ने Video जारी कर मांगी मदद, कहा- हमने अपनी मर्जी से शादी की, लेकिन...

Nawada News: नवादा में पति-पत्नी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, ग्रामीणों ने कहा- शराब पीते थे दोनों