Bihar Weather Report: बिहार के कई जिलों में बारिश की संभावना है. शनिवार की सुबह पटना मौसम विज्ञान केंद्र (Patna Meteorological Center) की ओर से छपरा, गोपालगंज और सीवान के लिए येलो अलर्ट (Yellow Alert Bihar Weather) जारी किया गया. इन जिलों के कुछ भागों में हल्के से मध्यम स्तर की वर्षा होने, मेघ गर्जन और वज्रपात की संभावना है. वहीं इसके अलावा शनिवार और रविवार को प्रदेश के कई अन्य जिलों में भी बारिश होने की संभावना है.


वहीं बाकी अन्य जिलों में भी वर्षा के संकेत हैं. उत्तर पूर्व बिहार के सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, पूर्णिया, मधेपुरा और कटिहार में कई स्‍थानों पर शनिवार और रविवार को बारिश हो सकती है. इसके अलावा आज बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल में भी कुछ स्‍थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. कुछ जिलों के तापमान में बढ़ोतरी भी होगी.






प्रदेश के इन जिलों में हुई वर्षा


मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार और शुक्रवार के बीच सबसे अधिक वर्षा सुपौल के भीमनगर में 48.6 मिमी हुई है. सुपौल के बसुआ में 33.4 मी, सुपौल में 21 मिमी, सुपौल के बीरपुर में 20.6 मिमी, अररिया के जोकिहाट में 18.6 मिमी, अररिया के नरपतगंज में 14.2 मिमी, किशनगंज के ठाकुरगंज में 12.4 मिमी वर्षा हुई है. इसके अलावा किशनगंज के गलगलिया में 11.2 मिमी, सीतामढ़ी के बेलसंड में 9.4 मिमी, सुपौल के त्रिवेणीगंज में 9.2 मिमी, अररिया में 8.4, मधुबनी के फुलपरास में 5.8 मिमी, किशनगंज के चरघरिया में 3.2 मिमी और शिवहर में 2.8 मिमी वर्षा हुई है.






बिजली चमकने और वज्रपात का खतरा


मानसून ट्रफ लाइन बीकानेर और जोधपुर से होते हुए गुजर रही है. मध्य प्रदेश के आसपास एक चक्रवातीय निम्न दबाव का क्षेत्र बना है. इन मौसमी प्रभावों को देखते हुए बिहार में मौसम शनिवार और रविवार को फिर से बदलाव दिख रहा है. राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बारिश और वज्रपात की आशंका जताई गई है. 24 और 25 सितंबर को बिहार में बिजली चमकने और वज्रपात का खतरा है.


यह भी पढ़ें- 


Bihar News: समस्तीपुर में शख्स फुफेरे भाई की पत्नी को भगा ले गया, जब पता चला तो बदले में मिली मौत की सजा


Jehanabad News: इनकम टैक्स विभाग के क्लर्क ने दी जान, पुलिस को मिला सुसाइट नोट, लिखी थी चौंकाने वाली बात