पटना: बिहार में ठंड का प्रकोप जारी है. बीते 24 घंटे में सबौर सबसे ज्यादा ठंडा रहा है. सबौर का न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है. वहीं बिहार के कई जिलों में शीतलहर और कोहरे को लेकर भी येलो अलर्ट जारी किया गया है. सोमवार को ठंड में थोड़ी बढ़ोतरी देखने को मिली है. उत्तर पछुआ हवा के कारण बर्फीली प्रभाव शुरू है. इसलिए मौसम ने फिर से बदलाव किया है. हालांकि बीते दो से तीन दिनों से धूप निकलने के कारण तापमान नॉर्मल रहा है, लेकिन शाम होते ही कनकनी बढ़ जाती है. बीते 24 घंटे में सूबे के कई शहरों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.

Continues below advertisement

बिहार में येलो अलर्ट

बिहार में आज से ठंड की सेकंड वेव शरू हो गई है. मौसम विभाग ने प्रदेश के 38 जिलों में घने कोहरे और शीत लहर को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. बता दें कि पटना, गया, भागलपुर समेत बिहार के 38 जिलों में योलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं बीते 24 घंटे की बात करें तो गया का तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस, खगड़िया 6.6 डिग्री सेल्सियस, औरंगाबाद 7.1 डिग्री सेल्सियस, , बांका 7.3 डिग्री सेल्सियस, पूर्णिया में 8.3 डिग्री, तक दर्ज किया गया है. सबसे ज्यादा तापमान रोहतास का रहा जहां का पारा 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

Continues below advertisement

सबौर सबसे ठंडा

राजधानी पटना में सोमवार को न्यूनतम तापमान 8.1 डिग्री रहा है. सबौर में सबसे कम न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. बिहार के कई शहरों में तापमान में गिरावट है. शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी हुआ है. फिर से कई जगहों पर स्कूल बंद की तिथि बढ़ाई गई है. कुल मिलाकर फिलहाल ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं है. हालांकि दिन में घूप निकलने के कारण लोगों को थोड़ी बहुत राहत मिल जाती है.

यह भी पढ़ें- Petrol Diesel Price: बिहार के इन जिलों में महंगा हुआ है पेट्रोल-डीजल, जानें आज की ताजा कीमत