Bihar Weather: बिहार में मानसून का कहर, आज इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, पढ़ें अपने जिले का हाल
Bihar Weather : मौसम विभाग ने 16 जिलों में अगले 2-3 घंटे में मेघगर्जन, वज्रपात और 30-40 किमी/घंटा हवा संग हल्की बारिश की चेतावनी दी. इस अलावा विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह भी दी.

बिहार में इन दिनों मानसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है. प्रदेश के कई जिलों में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है. पटना में बादलों की मौजूदगी तो बनी हुई है, लेकिन उमस और गर्मी से लोगों को राहत नहीं मिल सकी है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले तीन दिनों में तापमान में गिरावट तो जरूर होगी, लेकिन भारी बारिश और बाढ़ जैसी स्थितियां लोगों की परेशानी बढ़ा सकती हैं. इसी को देखते हुए विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार को उत्तर बिहार के कई जिलों में झमाझम बारिश होने की संभावना है. खासकर अररिया और किशनगंज में अति भारी बारिश का अनुमान जताया गया है. वहीं सुपौल, पूर्णिया, जमुई और नवादा जैसे जिलों में भी भारी बारिश की संभावना है. वैज्ञानिकों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव क्षेत्र के कारण मानसून काफी सक्रिय हो गया है, जिससे पूरे प्रदेश में बारिश का दौर तेज हो गया है.
— Mausam Bihar- IMD Patna (@imd_patna) September 12, 2025
इन जिलों में आज यलो अलर्ट जारी
मौसम विज्ञान केंद्र ने शनिवार ( 13 सितंबर) को प्रदेश के पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सिवान, सारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली, पटना, भोजपुर, गया, नवादा, सहरसा, दरभंगा, मधुवनी जिले के एक या दो स्थानों में अगले दो से तीन घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन, वज्रपात, हवा (हवा की गति 30-40 कि. मी. प्रति घंटे तक) के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है. विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक रूप से घर से बाहर निकलने से बचने की सलाह दी है.
पटना में पिछले 24 घंटे में बारिश दर्ज नहीं हुई है. पूरे दिन बादल छाए रहे, लेकिन उमस भरी गर्मी से लोगों को कोई राहत नहीं मिल सकी. मौसम विभाग का अनुमान है कि रविवार से पूरे राज्य में झमाझम बारिश होगी. पटना में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है, जिससे तापमान में गिरावट आएगी. हालांकि, इसके साथ ही जलजमाव और यातायात की समस्या भी बढ़ सकती है.
17 सितंबर तक जारी रहेगा सिलसिला
आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, यह बारिश का सिलसिला 17 सितंबर तक जारी रह सकता है. भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया समेत उत्तर बिहार के 24 जिलों में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है. वहीं, पटना और गया समेत शेष 14 जिलों में रुक-रुककर तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है. इससे साफ है कि आने वाले दिनों में प्रदेश का बड़ा हिस्सा लगातार बारिश की चपेट में रहेगा.
इन जिलों में बारिश की बनी हुई है कमी
लगातार हो रही बारिश के बावजूद बिहार में अभी भी 31 प्रतिशत तक बारिश की कमी बनी हुई है. ऐसे में बाढ़ और जलजमाव की चिंता के साथ-साथ खेती-किसानी पर भी इसका असर देखने को मिल सकता है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि यदि अगले सप्ताह तक बारिश का यही सिलसिला जारी रहा तो कमी काफी हद तक पूरी हो सकती है.
Source: IOCL





















