पटना: बिहार में कड़ाके की ठंड जारी है. बीते 24 घंटे में राजधानी सहित 11 जिलों का तापमान दिल्ली और जम्मू से भी कम दर्ज किया गया है. हालांकि धूप निकलने से दिन में थोड़ी राहत मिली है, लेकिन बर्फीली हवा के कारण कपकपी लगी है. मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. विभाग की मानें तो फिलहाल इस ठंड से राहत मिलने के आसार कम ही हैं.
छह डिग्री के आसपास रहा न्यूनतम तापमान
प्रदेश में पिछले 14 दिनों से लगातार तापमान में गिरावट हो रही है. शुक्रवार को सूबे के 21 शहरों के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वहीं छपरा और सबौर सबसे ठंडा रहा जहां का न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. पटना के न्यूनतम तापमान में लगभग 1.7 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई और न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं बिहार के वैशाली, मोतिहारी, समस्तीपुर, सारण, पूर्णिया, सहित 20 जिलों में शुक्रवार को घने कोहरे को ले कर येलो अलर्ट जारी किया गया है. बता दें कि सारण, अररिया, किशनगंज को छोड़कर राज्य के सभी शहरों के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
कई जिलों में येलो अलर्ट
बिहार में उच्च दबाव वाले क्षेत्र का भारी प्रभाव देखने को मिल रहा है जिसके चलते ठंड कम होने की संभावना कम जताई जा रही है. पछुआ हवा करीब छह से नौ किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है. बिहार के कई जिलों में बीते तीन दिनों से धूप निकल रही है. इसके चलते तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही है. दिन में मौसम सही रहता, लेकिन शाम होते ही पारा गिरने लगता है और कनकनी बढ़ जाती है. इसके कारण कड़ाके की ठंड का अहसास होने लगता है. मौसम विभाग ने रोहतास, औरंगाबाद, गया, दरभंगा, गोपालगंज, सीतामढ़ी समेत कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही लोगों को सावधानी बरतने की भी अपील की है.