Bihar Weather Today 4 April 2024: बिहार में बदलते मौसम के बीच सावधान होने की जरूरत है. अप्रैल के पहले सप्ताह से ही हीट वेव का असर बिहार में देखने को मिलने वाला है. बीते बुधवार (03 अप्रैल) से ही इसका असर दिखने लगा है. बुधवार को राज्य के अधिसंख्य जिलों के तापमान में हल्की वृद्धि देखी गई तो बक्सर में उष्ण लहर की स्थिति बनी रही. आज गुरुवार (04 अप्रैल) को विशेष रूप से हीट वेव का असर देखने को मिल सकता है.


मौसम विभाग के अनुसार आज से अगले पांच दिनों तक तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी होने का पूर्वानुमान है. वहीं सात और आठ अप्रैल को राज्य के कुछ जिलों में खास कर दक्षिणी भाग के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी की संभावना बन रही है.


मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, अप्रैल में हीट वेव का प्रकोप बढ़ जाता है लेकिन इस साल मार्च से लेकर अप्रैल के पहले सप्ताह तक पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव पश्चिम हिमालय के पहाड़ों पर रहा. इसके कारण हीट वेव अभी तक नहीं है, लेकिन उसका असर अब बिहार में धीरे-धीरे दिखने लगा है.


आज कैसा रहेगा मौसम?


मौसम विभाग की ओर से आज गुरुवार और कल शुक्रवार को हीट वेव के साथ राज्य के ज्यादातर जिलों में तेज हवा की चेतावनी दी गई है. सतही हवा के 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने का पूर्वानुमान है, जबकि कुछ जिलों में झोंके के साथ 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भी तेज हवा चल सकती है. आज गुरुवार को हीट वेव का असर बक्सर, गया, औरंगाबाद, रोहतास, वैशाली, पटना, शेखपुरा, नवादा, बांका और सीवान के जीरादेई में देखने को मिल सकता है. इन जिलों में तापमान 40 डिग्री से ऊपर रहने की संभावना है.


बुधवार को सबसे अधिक तापमान बक्सर में 40.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. इसके साथ ही बक्सर में उष्ण लहर की स्थिति भी बनी रही. राजधानी पटना में भी 1.7 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी के साथ 38 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. औरंगाबाद, शेखपुरा, बांका, वैशाली, सीवान के जीरादेई में 39 डिग्री के आसपास तापमान दर्ज किया गया.


यह भी पढ़ें- PM Modi in Bihar: आज बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, 2024 की जीत के लिए जमुई से करेंगे चुनावी सभा की शुरुआत